बच्चन परिवार के बाद एक और अन्य अभिनेत्री मिली कोरोना पॉजिटिव, कहा- सावधानी बरतने के बाद भी…
देशभर में कोरोना का कहर थमने की नाम नहीं ले रहा है. हालाँकि सरकार समय समय पर लॉकडाउन घोषित कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही. वहीँ बात मुंबई नगरी की करें तो यहाँ अब सेलेबस भी सुरक्षित नहीं लग रहे. यह वायरस बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में भी प्रवेश कर चुका है. हाल ही में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आर्ध्य बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीँ अब एक अन्य टीवी एक्ट्रेस इस महामारी का शिकार हो गई है.
दरअसल संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सभी शूटिंग्स को रोक दिया गया था. लेकिन अब अनलॉक प्रतिक्रिया के दौरान फिल्म और टीवी सीरियल शूट करने की इजाजत मिल चुकी है. हालाँकि इनके लिए सरकार ने सख्त गाइडलाइन्स भी लागू की हैं. लेकिन सितारे सावधानी के बाद भी खुद को बचाने में असल नजर आ रहे हैं. बीते दिन स्टार प्लसू के मशहूर सीरियल ‘इश्कबाज़’ की एक्ट्रेस को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के ज़रिए लिखा कि, “मैं कुछ समय से इंडस्ट्री से काफी दूर थी लेकिन फिर भी मुझे वायरस ने नहीं छोड़ा… कुछ ही दिन पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूँ. अब मेरा इलाज अस्पताल में चल रहा है. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में जरुर याद करें.”
एक्ट्रेस श्रेनु ने पोस्ट में आगे कोरोना वारियर्स को धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे स्केरी स्तिथि में भी यह लोग काफी मेहनत व लग्न से मरीजों को हैंडल करते हैं. उन्होंने लिखा कि, “इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर यह वायरस आपको घेर ले तो आप इसके अदृश्य दानव की शक्ति का अंदाज़ा लगा सकते हैं. कृपया काफी सावधान रहें और अपने आप को सुरक्षित रखें.” बता दें कि श्रेनु को इश्कबाज़ के इलावा हम कईं टीवी धारावाहिकों में काम करते देख चुके हैं.
गौरतलब है कि श्रेनु से पहले एकता कपूर के एक्टर पार्थ समथान को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी थी. पार्थ ने लिखा था कि वह कोरोना पॉजिटिव मिले है. उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे कुछ दिनों से ठीक महसूस नहीं हो रहा था. ऐसे में जब मैंने अपने कोरोना की जांच की तो मई इस वायरस से संक्रमित मिला. कृपया जो लोग पिछले कुछ दिन से मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपनी एक बार जांच आवश्य करवा लें.” जानकारी के लिए बता दें कि केवल पार्थ और श्रेनु ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के और भी कईं जाने माने चेहरे इस वायरस के संपर्क में आ चुके हैं.