Site icon NamanBharat

रील लाइफ पत्नी को याद करके भावुक हुए अनुपम खेर, बोले- “आपकी अब भी बहुत याद आती है”

वैसे तो हिन्दी सिनेमा में ढेर सारे कलाकार है, जिनकी कलाकारी और किरदार के बहुत लोग दीवाने हैं लोगों द्वारा उन्हें बेहद पसंद किया जाता है. मेल और फीमेल दोनों ही तरह के कलाकार अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब भाते है. उन्हीं एक्ट्रेस में रीमा लागु बॉलीवुड का वो नाम जिसे सुनते ही मन में इज़्ज़त और प्यार की मूरत की छवि उमड़ आती है. बता दें रीमा जी ने बॉलीवुड में कई सालो तक काम किया, उन्होंने ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया है,और उनके फैंस उनकी एक्टिंग के आज भी दीवाने हैं, रीमा लागू ने ज्यादातर फिल्मों में मां, भाभी मां, का किरदार निभाया है और “हम आपके है कौन” में समधन का रोल किया था उनके ये सभी किरदार बहुत फेमस हुए थे,और रिश्तो की एक नयी परिभाषा लोगो को समझायी थी. लोगो को रीमा जी के ये किरदार बहुत पसंद आये.रीमा जी साल 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी. रीमा जी बेहतरीन अभिनेत्री थीं.

दरअसल अचानक से हुए उनके देहांत से बॉलीवुड को धक्का लगा था, 59 साल की उम्र में रीमा लागू का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ था. 17 मई, 2017 को रात के करीब 1 बजे उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहा उन्होंने अंतिम सास ली. बता दें उनकी डेथ एनिवर्सरी पर अपनी रील लाइफ पत्नी को याद करके अनुपम खेर ने अपने दिल की बात कही, कई सारी फिल्मो में अनुपम खैर ने रीमा लागू के साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को परदे पर खूब पसंद किया जाता था.

बता दें अनुपम खर ने ट्विटर पर एक्ट्रेस रीमा लागू को याद किया, हल ही में रीमा लागू की डेथ एनिवर्सरी थी, जिस पर याद करते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट किया और उसमें लिखा है, ‘मैं रीमा लागू को मिस करता हूं.’ अनुपम ने रीमा की पहली फिल्म मराठी फिल्म सिंहासन का एक फोटो भी शेयर भी किया है. बता दें ऐसा कहा जाता है निरूपा रॉय और राखी गुलजार के बाद रीमा लागू ही एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होने मां का दमदार किरदार निभाया. ज्यादातर रीमा जी ने सलमान खान की मां का किरदार निभाया, साथ ही साथ शाहरुख खान, आमिर खान और संजय दत्त जैसे बड़े स्टारो भी मां बन चुकी थीं. इनका माँ का किरदार बेहद लोकप्रिय था.

यूँ तो रीमा लागू और अनुपान खैर की जोड़ी पर्दे पर लोगो को बहुत पसंद आती थी,और अनुपम खेर के मुताबिक रीमा लागू काफी जिंदादिल इंसान भी थीं, इनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए अनुपान खैर ने कहा की रीमा जी शानदार अदाकारा थीं. अनुपम खेर ने रीमा लागू के साथ जुड़वा, गुमराह, कुछ-कुछ होता है, दीवाना मस्ताना, वंश, पापा कहते हैं, शोला और शबनम, श्रीमान आशिक, झूठ बोले कौवा काटे प्रेम ग्रंथ, और हम आपके हैं कौन, जैसी फिल्मों में काम किया है. हम आपके है कौन में समधियो की इस जोड़ी ने कमाल के रिश्तो की परिभाषा दी थी, और फिल्म में इनका रोल बहुत पसंद किया गया था. आज भी इस फिल्म में इनके किरदार को उतना ही पसंद किया जाता है जितना पसंद पहले किया जाता था.

Exit mobile version