करोड़ों रुपयों के मालिक अनुपम ख़ेर आज भी रहते हैं किराए के घर मे, लेकिन माँ को दिलवा चुके हैं ये आलीशान बंगला
बॉलीवुड सितारे अपने ऐशो-आराम में कभी कमी नही आने देते हैं. आए दिन कोई न कोई फ़िल्मी अभिनेता या फिर अभिनेत्री अपने महंगे शौंक को लेकर चर्चा में देखने को मिल ही जाता है. वहीँ बात अगर अनुपम खेर की करें तो वह भी रईसी के मामले में किसी यंग एक्टर से पीछे नहीं हैं. उम्र के इस पढाव में पहुँच कर भी अनुपम खेर काफी फिट हैं और अक्सर अपने सीक्रेट टिप्स फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. जहां एक तरफ फ़िल्मी दुनिया के सितारे बंगले पर बँगला खरीद रहे हैं वहीँ अनुपम खेर आज भी किराए के घर में जिंदगी बिता रहे हैं. उनके बयानों पर नज़र डालें तो उनका अब भी यही कहना है कि वह आगे चल कर अपने लिए कोई घर नहीं खरीदेंगे. कुछ समय पहले ही इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने अपने किराए के घर को लेकर खुलासे किये थे. उन्होंने कहा था कि उन्होंने मुंबई में किराए पर घर ले रखा है वह अपने खुद के लिए घर नहीं लेना चाहते जबकि उन्होंने एक बार अपनी माँ के लिए शिमला में घर खरीदा था. जी हाँ. दुलारी खेर के पास आज भी शिमला में आलिशान घर है.
दरअसल अनुपम खेर ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान अनुपम से कईं अटपटे सवाल भी किए गए थे. इन्ही सवालों में से एक सवाल उन्हें उनके घर न खरीदने का भी पुछा गया था. जिसके बारे में जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा था- ‘मैंने लाइफ में एक ही बार खुद के पैसों से घर खरीदा था और वह भी अपने लिए नहीं बल्कि अपनी माँ दुलारी के लिए. मैं अब भी मुंबई के किराए वाले घर में ही रह रहा हूँ.” इसके आगे अनुपम ने बोला कि, “मई एक छोटे मकान में रह रहा हूँ मुंबई की मायानगरी में इतने साल जीने के बावजूद भी मेरे पास खुदका कोई अपार्टमेंट नहीं है…मैंने 4-5 साल पहले फैसला किया था कि मुझे संपत्ति नहीं चाहिए, 4 साल पहले मैंने जो एकमात्र संपत्ति खरीदी थी, वह मेरी मां के लिए शिमला में एक घर था’. दिग्गज अभिनेता ने बताया कि उनकी मां दुलारी का सपना था कि वह शिमला में अपना खुद का घर खरीदें जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल बिताए थे.
अपनी मां के लिए घर खरीदेने की कहानी को बताते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘मेरे पिता के निधन के बाद, वह हमारे साथ रहने लगीं, मैं हमेशा उन्हें चिढ़ाता था कि मां, आपका अनुपम खेर है, अभी और क्या चाहिए. ?’ ‘मुझे घर चाहिए’ कहकर उन्होंने चौंका दिया. मैंने उनसे कहा कि राजू (भाई) और मेरे पास घर हैं, तो मां ने कहा, ‘नहीं, शिमला में … मैं पूरी जिंदगी शिमला में किराए के घर में रहती थी.और मेरी इच्छा और सपना था कि वहां एक दिन मेरे पास एक घर हो’. ऐसे में उन्होंने अपनी मां के लिए 9 कमरों का घर लिया, जिसके लिए उन्हें मां से डांट खानी पड़ी थी.
आज की बात करें तो अनुपम एक शो ‘जिंदगी का सफर’ के लिए अमेरिका का दौरा कर रहे हैं. इसमें वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी अपनी जर्नी पर बातें शेयर करेंगे. इतना ही नहीं वे शो में अपनी फिल्मों के कुछ लाइन्स भी बोलते नजर आएंगे. इसके जुड़ा के एक वीडियो उन्होंने रविवार को शेयर किया था.
We Indians want to have our own home in a place where we grew up. Happy 2 share, we have our 1st ever home in Shimla. Presented it to Mom.:) pic.twitter.com/KkutDLbuqK
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 26, 2017
अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अनुपम खेर ने 1984 में फिल्म सारांश से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने 28 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था इस फिल्म में उन्होंने 28 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था.
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अनुपम खेर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ‘द लास्ट शो’, ‘मुंगीलाल रॉक्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ सहित कई फिल्मों के लिए चर्चित हैं. इसेक अलावा एक्टर ‘शिव शास्त्री बलबो’ में नीना गुप्ता के साथ नजर आने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही नीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया कर बताया था.