अनुपम खेर को बरसों से जाने नहीं दिया गया कश्मीर, Video शेयर करके कहा- अब मैं मां को भी लेकर जाऊंगा
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। हर कोई इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में नजर आ रहे कलाकारों के अभिनय की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।
विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार का दर्द बयां करती है। “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स सामने आई है, जिसमें लोग फिल्म देखकर भावुक होते नजर आए। “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
अनुपम खेर ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का मुख्य किरदार निभाया है और दर्शक उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडित पुष्कर नाथ का दमदार रोल निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया है और हर जगह यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में निभाया गया किरदार पुष्कर नाथ जी का नाम अमर हो गया है।
अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता पुष्करनाथ जी के नाम को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया है। वीडियो में अनुपम खेर यह कहते हैं कि “वह अब कश्मीर जरूर जाएंगे। उनकी मां बार-बार बोलती हैं कि क्या अब हम कश्मीर जा सकते हैं? मैं बोलता हूं कि अब जाऊंगा जरूर में कश्मीर जाऊंगा और मां को लेकर जाऊंगा।”
अनुपम खेर आगे यह कहते हैं कि “मुझे याद है कि जब मैं पहले कश्मीर जाता था तो मेरी तबीयत बिगड़ जाती थी। मुझे सालों से कश्मीर आने नहीं दिया गया। लेकिन अब मैं जाऊंगा और अपनी मां को लेकर जाऊंगा। आज मैंने अपने पिता पुष्करनाथ का नाम पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया है। अब मैं अपनी क्लास में फर्स्ट आता, 99% लाता है तब भी पुष्करनाथ जी का नाम इतना फेमस नहीं हो पाता।”
“अब जाऊँगा ज़रूर मैं कश्मीर।और माँ को लेके जाऊँगा। माँ बार बार बोलती है – “क्या अब हम कश्मीर जा सकते हैं?” Here is a small segment of my speech at the felicitation ceremony by @kp_global and other Kashmiri organisations of team #TheKashmirFiles! Thank you for the love. ?? pic.twitter.com/ujuQy4UIWv
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 5, 2022
अभिनेता ने बात करते हुए आगे यह कहा कि “मैं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का का बेटा हूं, जिसके पूरे महीने की तनख्वाह तब 90 रूपए थी। मेरे पिताजी का नाम पुष्कर नाथ है। पुष्कर नाथ जी का नाम मैंने दुनिया में मशहूर कर दिया। कभी-कभी ट्रेजेडी जरूरी होती है आगे बढ़ने के लिए। कहने का मतलब है कि उम्मीद पर दुनिया जीती है। पॉजिटिविटी पर दुनिया जीती है। ऐसा वक्त आएगा जब शायद हमारी फोटो लगी होगी और मेरा पोता बोलेगा कि मेरे दादाजी या नानाजी ने बहुत मेहनत की है मुझे कश्मीर तक लाने के लिए।”
आपको बता दें कि 11 मार्च को रिलीज़ हुई फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी ने जेएनयू की प्रोफेसर राधिका मेनन का रोल प्ले किया है। हर तरफ लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।