अनुपम खेर ने शेयर की पिता पुष्कर नाथ जी के साथ आखिरी तस्वीर, बोले- वह कश्मीर जाना चाहते थे…
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” ने तमाम आलोचनाओं और विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। लो बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 236 करोड़ रुपए का व्यापार किया। 11 मार्च को रिलीज़ हुई फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिका में नजर आए। इस फिल्म में सभी कलाकारों के काम को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जब से यह फिल्म रिलीज हुई है, तब से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़ी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की है। वहीं अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया है, जिसमें एक्टर ने फिल्म में अपना काम अपने पिता को समर्पित किया है।
दरअसल, अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। यह उनकी और उनके पिता की आखिरी फोटो है, जिसकी जानकारी अभिनेता ने कैप्शन में दी है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर के पिता एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और अनुपम खेर ने उन्हें पीछे से पकड़ा हुआ है।
इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में पिता और बेटे का खूबसूरत रिश्ता साफ साफ देखने को मिल रहा है। अनुपम खेर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। अनुपम खेर ने पिता के साथ आखिरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “मेरे पिता पुष्कर नाथ जी के साथ मेरी आखिरी तस्वीर। उन्होंने अपनी सरलता से सभी के जीवन को छू लिया। एक साधारण आदमी, लेकिन एक असाधारण पिता। वह कश्मीर जाना चाहते थे लेकिन नहीं जा सके। “द कश्मीर फाइल्स” में मेरा प्रदर्शन उन्हें समर्पित है।”
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने यह बताया कि पिता ने पूरा जीवन जिया। उन्होंने अपने जीवन में कई अद्भुत घटनाएं देखी। वह जहां भी जाते खुशियां बांटना पसंद करते थे। मुझे यकीन है कि वह इस समय स्वर्ग में सभी को हंसा रहे होंगे।
आपको बता दें कि जब अनुपम खेर अपने दोस्त डेविड धवन के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे हुए थे, तभी उनके पिता की मृत्यु की खबर उनको मिली थी। उन्हें गोवा एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ गया था। अनुपम खेर बताते हैं कि मेरे पिता मेरे सबसे बड़े आलोचक और प्रशंसक थे। वह हमारे गृह नगर शिमला से फोन करके मेरे बारे में हिंदी और अंग्रेजी अखबारों में छपने वाली हर खबर के बारे में पूछा करते थे कि बेटा ऐसा क्यों लिखा? वह कुछ तुच्छ लेकिन घटिया समाचारों पर आश्चर्य करते थे।
@AnupamPKher आपने अपने अभिनय से उनको सदैव के लिए अमर कर दिया, एक पिता के लिए एक बेटे द्वारा इससे बड़ा और बेहतरीन तोहफा व सम्मान और क्या हो सकता है, आपको व आपके पिता जी को मेरा सादर प्रणाम ?#TheKashmirFileshttps://t.co/0kvxOrWR7G
— Varun Khetarpal (@JustBeingVK) March 31, 2022
अनुपम खेर बताते हैं कि मैंने अपने पिता की विदाई धूमधाम से की थी। शोक सभा के लिए हमने अपने सभी दोस्तों से कहा कि कृपया काले और सफेद कपड़ों में ना आएं, जो भी आए रंगीन कपड़ों में आएं क्योंकि मेरे पिता ने जीवन भर लोगों की जिंदगी में रंग भरा है। अनुपम खेर कहते हैं कि मुझे पता है कि वह ऊपर हैं और हमें नीचे देख रहे हैं। कश्मीर फाइल्स में मेरी सफलता को मैं अपने पिता पुष्करनाथ को समर्पित करता हूं।
आपको बता दें कि “द कश्मीर फाइल्स” में अनुपम खेर ने पंडित पुष्करनाथ का किरदार निभाया, जिसने अपनी आखरी सांस तक कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की मांग की थी। अभिनेता के इस किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।