अनुपम खेर बॉलीवुड का वो वह नाम है, जिसे शायद ही कोई अनजान होगा। अनुपम खेर बॉलीवुड में दिग्गज हस्तियों में शामिल हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। अनुपम खेर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में अपने कैरियर में दी हैं। वह जिस भी रोल को पकड़ते हैं, उसे बखूबी निभाते आए हैं। चाहे वह कॉमेडियन का रोल हो या फिर कोई सीरियस विलन का। अनुपम खेर ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसके पीछे उनकी काफी मेहनत और संघर्ष छुपी हुई है।
अनुपम खेर का शुरुआती जीवन काफी संघर्ष से भरा गुजरा है। लेकिन उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अनुपम खेर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर खबरों और सुर्खियों में बने रहते हैं। अनुपम खेर एक ऐसे अभिनेता है, जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिसके जरिए वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।
बात दें अनुपम खेर काफी लंबे समय से हिंदी सिनेमा जगत का हिस्सा बने हुए हैं और यह अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी पहचाने जाते हैं। एक बार फिर से अनुपम खेर सुर्खियों में बने हुए हैं लेकिन इस बार एक्टर किसी फिल्म या फिर कोई बयान को लेकर सुर्खियों में नहीं हैं बल्कि वह अपनी हालिया वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
साधू बने नजर आए अनुपम
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपने फैंस के बीच कोई ना कोई तस्वीर और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह महाकाल मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं।
अनुपम खेर के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर माथे पर विभूति, काला टीका, गले में फूलों की माला और भगवा पटका पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में अनुपम खेर साधु के भेष में नजर आ रहे हैं।
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बता दें कि एक्टर सोमवार को महाकाल के दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे। उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद अनुपम खेर ने भोलेनाथ का धन्यवाद किया। महाकाल का दर्शन करने के बाद अनुपम खेर ने अपने इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें माथे पर विभूति और गले में फूलों की माला पहने हुए उनको देखा जा सकता है।
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा कि “आज भोलेनाथ की कृपा से उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूरा करने का अवसर मिला, कोविड के दो साल के कठिन समय के बाद 2022 मेरे लिए प्रभु के आशीर्वाद की तरह था। चरणों में नतमस्तक होकर धन्यवाद किया। आप सबके लिए भी प्रार्थना की, मंदिर का एक नया रूप देखने को मिला! जय महाकाल!”
अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
वहीं अगर हम अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अनुपम खेर ने फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर साल 2022 में खूब चर्चाएं बटोरीं। वही अब कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” में अनुपम खेर एक दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।