अनुपम खेर ने मां से पूछा- क्या जाना चाहेंगी कश्मीर? आंखों में आंसू लिए बोलीं- हजार टांगों से, मैं वहीं लूंगी मकान…
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार के दर्द को दिखाया गया है। हर कोई बस इसी फिल्म की चर्चा कर रहा है। इस फिल्म में अनुपम खेर अहम रोल निभाते हुए नजर आए हैं। वह खुद भी कश्मीरी पंडित हैं।
बता दें इस फिल्म की तारीफ के साथ-साथ लोग इसका विरोध भी करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने भी “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, अनुपम खेर ने “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म की कामयाबी को लेकर अपनी मां दुलारी से बात की। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर की मां बहुत भावुक हो गईं। अनुपम खेर ने अपनी मां के साथ हुए बातचीत का एक वीडियो ट्वीटर पर साझा किया है।
अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपनी मां से फिल्म पर फीडबैक मांगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हैं कि “क्या वह कश्मीर जाना चाहेंगी?” इस पर दुलारी खेर कर कहती हैं कि “हजार टांगों से।” वीडियो में दुलारी खेर कहती हुई नजर आ रही हैं कि “बचपन की यादें हैं वहां। भगवान एक कमरा ही दे, पर वहीं रहेंगे। मैं वही मकान लूंगी और वहीं रहूंगी।” अनुपम खेर की मां यह कहती हुई बहुत भावुक हो जाती हैं।
कुछ लोग अभी भी है कश्मीरी हिन्दुओं की त्रासदी के साथ पॉलिटिक्स करना चाहते हैं। ये रहा मेरी माँ की आपबीती का एक अंश है।उनका ग़ुस्सा और उनके भाई की मृत्यु का दुख अभी भी उनकी आँखों में झलकता है। कृपया पूरा इंटरव्यू देखिए मेरे इंस्टाग्राम पे! ? #TheKasmirFiles @vivekagnihotri pic.twitter.com/UcejFS7Bsw
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 20, 2022
वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से यह कहते हैं कि उमर अब्दुल्ला ने भी बोला कि यह सब झूठ है। इस पर दुलारी खेर तुरंत बोलती हैं “ना ना झूठ एक आना भी नहीं है. जिसमें यह पिक्चर बनाई है उसे भगवान खूब दुआएं दे।” अनुपम खेर की मां कहती हैं कि “पूरी हमारी कहानी दिखाई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखाया है, कहते थे लड़कियों को, बहू को छोड़ो और तुम निकल जाओ। 32 साल मामूली बात नहीं है। भगवान से डरना चाहिए, वह न्याय करेगा।”
“द कश्मीर फाइल्स” महज एक फिल्म- संजय राउत
आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत का भी बयान सामने आया है। शिवसेना सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह कहा कि “कश्मीर पर एक फिल्म बनी है लेकिन सच छुपाया गया है और बहुत सारी झूठी कहानियां दिखाई गई हैं। भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे। अभी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा। शिवसेना सांसद ने यह कहा है कि कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना सही नहीं है। संजय राउत ने “द कश्मीर फाइल्स” को सिर्फ एक फिल्म बताया है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
“द कश्मीर फाइल्स” लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 9 दिनों में ये फिल्म 141 करोड़ का व्यापार करने में सफल हुई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 10वें दिन 25 करोड़ तक व्यापार कर पाएगी। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा दिखाई गई है कि किस प्रकार उन्हें 90 के दशक में कश्मीर से पलायन करने के लिए मजबूर किया था।
इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सभी कलाकारों के अभिनय की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।