रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं, जो टीवी का मशहूर धारावाहिक “अनुपमा” में नजर आती हैं। रूपाली गांगुली ने इस धारावाहिक के जरिए घर-घर में अच्छी खासी पहचान बनाई है। इस शो में रूपाली गांगुली “अनुपमा” का किरदार निभाती हैं और अपने इस किरदार से उन्होंने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है, जो उनके करियर के लिए सबसे बेहतर साबित हुई है। मौजूदा समय में रूपाली गांगुली किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। दुनियाभर में उनके फैंस की संख्या लाखों-करोड़ों में है।
रूपाली गांगुली ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिए उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष और मेहनत की है। आज फैंस उनकी झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। रूपाली गांगुली आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं। इसी बीच रूपाली गांगुली के बेटे रुद्रांश ने मार्शल आर्ट में तीन मेडल जीतकर अपने परिवार को प्राउड फील करा दिया है। रूपाली गांगुली ने अपने बेटे की अचीवमेंट पर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए तस्वीरों को साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे की नजर उतारी है।
“अनुपमा” के बेटे ने जीते तीन मेडल
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली एक मां के रूप में बहुत प्राउड फील कर रही हैं, क्योंकि उनके बेटे रुद्रांश ने एक टूर्नामेंट में एक नहीं बल्कि तीन-तीन मेडल जीत कर अपने परिवार को गर्व महसूस करा दिया है, जिसकी वजह से रूपाली गांगुली इस वक्त सातवें आसमान पर हैं।
आपको बता दें कि रूपाली गांगुली के लाडले बेटे रुद्रांश ने “शॉटोकन करातेटे टूर्नामेंट” के तीनों इवेंट में तीन मेडल जीत लिए हैं, जिसकी वजह से रूपाली गांगुली और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है।
रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मोमेंट की झांकियों को साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने बेटे को मेडल के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
रूपाली गांगुली ने तस्वीरों को साझा करते हुए अपने बेटे की नजर भी उतारी है। अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने एक बेहद प्यारा नोट लिखा है और उन्होंने यह कहा है कि “बतौर मां मुझे बहुत ज्यादा गर्व हो रहा है। थू थू थू।”
रूपाली गांगुली ने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा है कि “महत्वपूर्ण ये नहीं है कि उसने तीनों शॉटोकन कराटे टूर्नामेंट में मेडल जीत लिए, बल्कि गौर करने वाली बात यह है कि पेट में बहुत ज्यादा दर्द होने के बावजूद उसने यह कमाल किया।”
रूपाली गांगुली ने अपनी पोस्ट में आगे यह बताया कि जब उनके बेटे रुद्रांश के पेट में दर्द हुआ तो हमने जब उसे हॉस्पिटल ले जाने की जिद की तो उसने मना कर दिया और लड़ने के लिए डाटा रहा और हां, इस नन्हे फाइटर को चीयर करने के लिए पूरा परिवार मौजूद रहा।”
रूपाली गांगुली ने आखिर में यह लिखा कि “परिवार नन्हे फाइटर को चीयर करने के लिए आया था। इतने शानदार शिक्षक होने के लिए रिधेश को धन्यवाद।” रूपाली गांगुली की इस पोस्ट पर कई स्टार्स ने कमेंट किया है। अनुपमा की इस पोस्ट पर बा का रोल प्ले करने वाली अल्पना बुच ने लिखा “रुद्रांश पर हमें फक्र है।” वहीं अनुपमा के मेकर रंजन शाही ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा “तुम पर गर्व है, ढेर सारी शुभकामनाएं। थू थू थू।”