अनुष्का शर्मा से काजोल तक इन एक्ट्रेस ने मां बनते ही फिल्मों से लिया था लंबा ब्रेक, लेकिन कमबैक से फैंस को दिया जबरदस्त सरप्राइज
आपने अक्सर सुना या देखा होगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में फीमेल सेलेब्स मां बनने के बाद अपने करियर पर ब्रेक लगा देती या फिर बच्चों की जिम्मेदारी के आगे अपने सपनों को जीना छोड़ देती हैं। मां बनने के बाद एक्ट्रेस को फिल्में मिलना भी बंद हो जाती हैं। लेकिन इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जिन्होंने इन बातों को पीछे छोड़ अपने बच्चों को भी संभाला है और मां बनने के कुछ समय बाद ही काम पर भी लौटीं हैं। भले ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया है लेकिन उनकी जबरदस्त वापसी ने सबको हैरान भी किया है।
अनुष्का शर्मा
सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ देखा गया था। बता दें कि इस फिल्म से पहले अनुष्का ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहला से शादी रचाई थी। जिसके बाद वो लगातार फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ने साल 2021 में अपनी बेटी वामिका को जन्म दिया। हालांकि अनुष्का शर्मा ने फिल्मफेयर पत्रिका के 2019 संस्करण में काम से ब्रेक लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं ज़ीरो के बाद कुछ महीने की छुट्टी लेना चाहती थी।’
श्रीदेवी
वहीं 90 के दौर की सुपरस्टार रह चुकीं दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने करियर के पीक पर थी। लेकिन 1997 में बड़ी बेटी जाह्नवी और फिर साल 2000 में छोटी बेटी खुशी के पैदा होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से काफी लंबा ब्रेक लिया था। इतना ही नहीं मां बनते ही श्रीदेवी लाइमलाइट से भी दूर रहीं और अपना पूरा समय सिर्फ बच्चियों की देखभाल में लगाया। लेकिन मां बनने के 15 साल बाद श्रीदेवी ने पर्दे पर जबरदस्त एंट्री की और वो कमाल कर दिखाया जो सबको हैरान कर गया था। श्रीदेवी ने फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से दोबारा फिल्मों में एंट्री मारी जिसे उनका बेहतरीन कमबैक माना जाता है।
जूही चावला
अगर 90 के दशक की चुलबुली अदाकारा जूही चावला की बात करें तो जूही ने भी मां बनते ही बॉलीवुड से ब्रेक लिया था। लेकिन खुद को फिल्मों से कभी दूर नहीं होने दिया। साल 2001 और 2003 में मां बनने वाली जूही चावला लगातार कुछ ना कुछ काम करती रहीं। भले ही जूही बतौर लीड नजर नहीं आईं, लेकिन छोटे रोल जरूर करती रहीं। जिसके बाद 2014 में उनके करियर ने फिर पलटी मारी और वो बतौर लीड फिल्म गुलाब गैंग में नजर आईं।
काजोल
महज 16 साल की उम्र से ही अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस काजोल ने बॉलीवुड में फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था। वहीं काजोल ने अपने फिल्मी करियर में दो बार ब्रेक भी लिया है। पहले उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बाद 2003 में ब्रेक लिया, तो वहीं बाद में उन्होंने 2010 में बेटे के जन्म के वक्त भी फिल्मों से दूरी बनाई। लेकिन हर बार काजोल की वापसी जोरदार रही। साल 2006 में आई फिल्म फना सुपरहिट साबित हुई, जबकि साल 2015 में दिलवाले भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट निकली। काजोल को पिछली बार पति अजय के साथ फिल्म तानाजी में भी देखा गया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन
विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की। जिसके बाद उन्होंने साल 2010 तक फिल्मों में काम किया। लेकिन साल 2011 में एक्ट्रेस ने बेटी के जन्म के बाद फिल्मी करियर से ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि चार साल के लंबे ब्रेक के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म ‘जज़्बा’ से स्क्रीन पर जबरदस्त वापसी की।
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान ने साल 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बाद प्रेग्नेंसी की वजह से सिनेमा से ब्रेक लिया। करीब दो साल के ब्रेक के बाद करीना ने साल 2018 में फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से शानदार वापसी की। फिल्म में करीना कपूर की एक्टिंग और फिटनेस को लेकर खूब तारिफ की गई थी। जिसके बाद 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ से करीना ने बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहराया जो कि एक्ट्रेस का सुपर हिट कमबैक साबित हुआ।