Site icon NamanBharat

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के साथ मिलकर जुटाए एक करोड़ रुपये किये डोनेट , 30 हजार परिवारों तक पहुंचाए सीधी मदद

आज हमारा भारत देश एक बेहद ही मुश्किल और बुरे वक्त से गुजर रहा है और कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पुरे देश में हाहाकार मचा रखा है और आये दिन न जाने  कितने लोगो की सांसे थम रही है और हर तरफ लोग अपनी और अपने अपनों की जान बचाने के लिए  संघर्ष कर रहे है |आज के समय में हालात इतने खराब हो चुके है की गम्भीर मरीजों को बिह अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है और बेड मिल भी जाये तो ऑक्सीजन और दवाइयां मिलना मुश्किल हो रहा है और ऐसे में एक आम आदमी लाख कोशिशों के बावजूद भी अपनों की जान नहीं बचा पा रहा है |

वही इस कोरोना महामारी के बीच कई लोग इंसानियत के नाते निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है और वही हमारे देश के कई जाने माने उद्योगपति और मशहूर सेलेब्रिटी लोगो की हर सम्भव मदद कर रहे है और अब हमारे बॉलीवुड सितारे भी इस नेक काम से जुड़ रहे है और  ये सितारे आज के इस मुश्किल वक्त में रियल लाइफ हीरो बनकर जैसे भी हो रहा है वो लोगो की मदद कर रहे है और इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का नाम भी शामिल हो चूका है |

बता दे हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर  अपनी बहन अंशुला कपूर के साथ मिलकर अपनी 1 करोड़ की सेविंग्स एक वेंचर में लगा दी है और इन दोनों भाई बहनों ने मिलकर करीब 1 करोड़ रुपये जमा करके ऑनलाइन सेलिब्रिटी फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ के जरिये 30,000 लोगों की मदद की है और वही इसपर अर्जुन कपूर ने ख़ुशी जताते हुए ये भी कहा है की , “मैंने अपनी जिंदगी की अब तक की  सेविंग को इस वेंचर में निवेश किया और उन्होंने कहा की मुझे इस बात  पर गर्व महसूस हो रहा है की इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये जरूरत मंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है और उन्हें सपोर्ट किया जा रहा है |

बता दे आगे अर्जुन कपूर ने कहा की ,” इस बार ये कोरोना की दूसरी लहर ने हम सबको एक गहरी खाई में धकेल दिया है और ऐसे में हम सबको एक दुसरे की मदद करनी है |उन्होंने कहा की हमने महीनेभर के राशन और खाने की मील्स के साथ प्रवासी मजदूरों को कुछ  आर्थिक मदद की है और उन्हें कोरोना ने बचने के लिए हायजीन किट्स भी बटवाए गये है और कई परिवारों को उनके टीम मेम्बेर्स ने अब क्त मदद पहुंचाई है |बता दे संकट के इस घड़ी में अर्जुन कपूर ऐसा करके बेहद खुश है |

वही अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर का ये कदम वाकई में काबिले तारीफ है और वही फैन्स भी अंशुला कपूर और अर्जुन के इस योगदान की वजह से उनका शुक्रिया अदा कर रहे है|बता दे अर्जुन कपूर के अलावा भी हमारे बॉलीवुड जगत के कई सितारे इस कोरोना महामारी के दौरान मदद के लिए आगे आये है जिसमे सलमान खान ,आलिया भट्ट ,सुष्मिता सेन ,सोनू सूद अक्षय कुमार और तापसी पन्नू जैसे कई नाम शामिल है और ये स्टार्स आज मुश्किल वक्त में रियल हीरो बनकर जरुरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचा रहे है |

Exit mobile version