शादी के बाद भी अरुणा ईरानी ने लिया था कभी न माँ बनने वाला फैसला, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह
हिंदी सिनेमा जगत की दमदार और दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं है उन्होंने अपने दौर में लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है. उनके डांस और उनकी दमदार एक्टिंग के लाखों दर्शक दीवाने हुआ करते थे. अपने एक्टिंग करियर के दौरान अरुणा ईरानी ने काफी ज्यादा नेगेटिव किरदार निभाए हैं लेकिन उनके इन किरदारों को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि एक फिल्म में जितना अहम किरदार ही रोका होता है उतना ही महत्वपूर्ण किरदार विलन का भी होता है. किसी भी मूवी की कहानी खलनायक के बिना पूरी नहीं हो सकती. हिंदी सिनेमा जगत में जितना नाम हीरो का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने कमाया है उतना ही अधिक नाम विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने भी हासिल किया है. वहीं अगर बात हिंदी सिनेमा जगत की खलनायिकों की जाए तो अरुणा ईरानी अपने समय की नेगेटिव किरदार निभाने वाली दमदार अभिनेत्रियों में से एक थी.
बात अगर अरुणा ईरानी के निजी जीवन की की जाए तो इस अभिनेत्री का जन्म 8 अगस्त 1946 में हुआ था. अपने आठ भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. ईरानी ने पढ़ाई केवल छठी क्लास तक की की थी इसके बाद उन्होंने शिक्षा छोड़ दी थी. क्योंकि अरुणा के परिवार के पास तब इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने सभी बच्चों को पढ़ा सके. इस अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा जगत में महज 15 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म गंगा जमुना से की थी. इसके बाद इस एक्ट्रेस ने हिंदी मराठी सहित 500 से भी अधिक फिल्मों में दमदार अभिनय किया. इनकी दमदार मूवीस में अनपढ़, उपकार, आया सावन झूम के, औलाद, हमजोली, देवी, नया जमाना, फर्ज, बॉबी, सरगम, रॉकी, फकीरा, लव स्टोरी और बेटा झांसी मूवी के नाम शामिल है. सन 1984 में आई मूवी पेट प्यार और पाप के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.
एक समय ऐसा भी आया जब इस अभिनेत्री का नाम डायरेक्टर महमूद के साथ जोड़ा जाने लगा. साथ ही खबर यह भी थी कि इन दोनों ने बिना किसी के बता एक दूसरे के साथ विवाह रचा लिया है. हालांकि अभिनेत्री ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया. एक इंटरव्यू के दौरान अरुणा ईरानी ने खुलासा किया था कि हां महमूद उनके अच्छे दोस्त थे बल्कि दोस्तों से भी कई बढ़कर थे लेकिन उन्होंने कभी एक दूसरे से विवाह नहीं रचाया अगर ऐसा होता तो वह अपने रिश्ते को स्वीकार कर लेते क्योंकि प्यार कभी भी खत्म नहीं होता.
अरुणा ईरानी एक्टिंग की दुनिया में काफी ज्यादा बिजी थी इन्हीं सभी कारणों के चलते 40 साल तक उन्होंने शादी करने के बारे में सोच विचार नहीं किया. लेकिन सन 1990 में उन्होंने कुकू कोहली के साथ विवाह रचा लिया. इन दोनों की शादी हुई तब कुकू पिता बन चुके थे और यह बात अरुणा को मालूम थी लेकिन फिर भी उन्होंने कुकू कोहली के साथ भी बाहर जाया और उन्होंने यह भी फैसला लिया कि वह कभी भी अपने बच्चों को जन्म नहीं देंगे. अरुणा ईरानी ने अपने पति के बारे में बात करते हुए कहा कि जब उनकी मुलाकात कुकू कोहली के साथ हुई थी तब वह 40 वर्ष की थी कुकू कोहली एक डायरेक्टर है.
मां बनने के बारे में अरुणा ईरानी का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें कहा था कि यह अच्छा है कि उन्होंने इस उम्र में शादी की क्योंकि उन्हें उम्र के इस पड़ाव में साथी की जरूरत है लेकिन अगर वह इस उम्र में अपने बच्चों को जन्म देने के बारे में सोचती है. तो दोनों के बीच जनरेशन गैप काफी ज्यादा होगा. बारे में अरुणा ईरानी का कहना है कि उन्हें भी डॉक्टर की बात सुनने के बाद लगा कि शायद वह सच बोल रही हैं. जनरेसन गैप होने के कारण मैं और मेरे बच्चे एक दूसरे को समझ नहीं पाएंग. यही कारण है कि आज तक भी अरुणा ईरानी मां नहीं बनी है.