एक हादसे ने बदल दी थी इस अभिनेत्री की पूरी लाइफ, 29 दिन कोमा में रह कर चली गई थी मेमरी, आज ऐसे जी रही जिंदगी
जिंदगी में कब क्या घटित हो जाए, कोई नहीं जानता. लोगों के साथ आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है, इन्हीं दुर्घटनाओं से लोगों की जिंदगी बदल जाती है, इसी तरह का किस्सा एक बाॅलीवुड अभिनेत्री के साथ भी हुआ था, हालाँकि बाॅलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कब कौन सा सितारा धूमिल हो जाए, कहा नहीं जा सकता, एक वक्त होता है जब इन्हें लोग सिर-आंखों पर बैठाते हैं, बाद में कुछ घटने के बाद उसकी सुध तक नहीं ली जाती है. ऐसी ही एक स्टार हैं अनु अग्रवाल. बता दें अनु अपनी पहली ही फिल्म से सुपरहिट हो गई थीं. ये फिल्म महेश भट्ट की आशिकी थी. दरअसल इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो चुके हैं.
फिल्म आशिकी से हिट हुईं अनु इसके बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं और समय के साथ उनकी पॉपुलैरिटी भी धुमिल होने लगी थी. आज अनु को देखकर पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. अभिनेत्री अनु को महेश भट्ट की खोज माना जाता है. महेश भट्ट ने ही उन्हें अपनी फिल्म ‘आशिकी’ में लॉन्च किया था. इस फिल्म के बाद अनु अग्रवाल टॉप हीरोइनों की लिस्ट में आ खड़ी हुई थीं. आज अनु बॉलीवुड से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं सामने आई तस्वीरों में अनु को एक झलक देखकर पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा, मगर इनके पीछे एक वजह भी हैं.
दरअसल 21 साल की उम्र में अनु ने फिल्म की दुनिया में कदम रखा था. अनु की पहली फिल्म ‘आशिकी’ थी जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. इसके बाद अनु ने कई फिल्में की लेकिन कोई भी फिल्म उन्हें ‘आशिकी’ जितनी शोहरत नहीं दिला पाई. ये फिल्में गजब तमाशा, खलनायिका, किंग अंकल, कन्यादान और रिटर्न टू ज्वेल थीफ हैं. अनु की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया.
बात कुछ यूँ है कि साल 1999 के दौरान अनु एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई थी हादसे ने उनकी याददाश्त पर तो असर डाला ही साथ ही इस हादसे ने उनसे चलने फिरने की शक्ति भी छीन ली थी हादसे के बाद वह 29 दिन तक कोमा में रहीं. करीब तीन साल के इलाज और कोशिशों के बाद जाकर अनु ठीक हुईं. हालत में सुधार आने के बाद अनु ने फैसला लिया और अपनी सारी संपत्ति दान कर दी और योगा टीचर बन गईं.
बता दें अनु की याददाश्त पर भी इस हादसे ने बहुत बुरा असर डाला था. जब धीरे-धीरे अनु इस हादसे से निकलीं तो उन्होंने हालात से लड़ने की ठानी और सोचा कि वो दुनिया को अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में बताएंगी. सबको अपनी कहानी से रूबरू कराने के लिए अनु अग्रवाल ने अपनी आत्मकथा भी लिखी. अनु अग्रवाल ने शादी भी नहीं की. अनु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो बच्चों को प्ले सिखाती हैं. इस हादसे से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई.