घर में दिखने लगें ये 5 संकेत तो समझ जाइए होने वाला है मां लक्ष्मी का आगमन, कुछ ही दिनों में बदल जाएगी आपकी किस्मत
दुनिया में हर इंसान यही चाहता है कि उसको अपने जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके पास ढेर सारा धन हो, जिससे वह अपनी और अपने परिवार की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके। पैसा कमाने के लिए लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन कुछ लोग ज्यादा पैसा कमाने में सफल हो जाते हैं तो कुछ लोगों को अपनी मेहनत के अनुसार फल की प्राप्ति नहीं हो पाती है।
धार्मिक शास्त्रों में माता लक्ष्मी जी को धन और वैभव की देवी कहा गया है। ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति से माता लक्ष्मी जी प्रसन्न हो जाती हैं, उसके जीवन में फिर कभी भी कोई कमी नहीं रहती है। मां लक्ष्मी जी की कृपा से व्यक्ति कम मेहनत में अधिक सफलता प्राप्त करता है। आपको बता दें कि मां लक्ष्मी जी का एक नाम चंचला भी है, क्योंकि मां लक्ष्मी जी बहुत चंचल हैं यानी कि वह किसी भी घर में स्थाई रूप से वास नहीं करती है और बारी-बारी से सब पर अपनी कृपा बरसाती रहती हैं।
माता लक्ष्मी जी जब भी किसी घर में प्रवेश करने वाली होती हैं, तो कुछ संकेतों के माध्यम से पहले ही अपने आगमन के बारे में सूचित कर देती हैं। अगर आपको ऐसे संकेत दिखाई देते हैं, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपकी किस्मत खुलने वाली है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे ही 5 संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए मां लक्ष्मी के आगमन के संकेत
साफ-सफाई
मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए अपनी और घर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है उस घर को मां लक्ष्मी जी का वास होता है क्योंकि मां लक्ष्मी जी को साफ-सफाई बहुत पसंद है। अगर आप भी अपने घरों में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देते हैं तो समझ जाइए वहां पर मां लक्ष्मी जी का आगमन अवश्य होगा और वह वहां लंबे समय तक वास करेंगी।
उल्लू को देखना
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि उल्लू मां लक्ष्मी जी का वाहन होता है। यदि आपको अपने घर के आस-पास कहीं पर उल्लू दिखाई देता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपकी किस्मत बहुत ही जल्द खुलने वाली है। यह इस बात की तरफ संकेत देता है कि मां लक्ष्मी जी आपके घर में बहुत ही जल्द आगमन करेंगी। ऐसे में उनके स्वागत के लिए तैयारी जरूर कर लेना चाहिए।
सुबह शंख की आवाज सुनाई देना
ऐसा माना जाता है कि शंख माता लक्ष्मी जी का भाई है। अगर आप सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनते हैं, तो यह इस बात का संकेत देता है कि मां लक्ष्मी जी आपके घर में आगमन करने वाली हैं। अगर आपको यह संकेत मिलता है तो समझ जाइए कि आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।
रास्ते में झाड़ू लगाते देखना
माता लक्ष्मी जी को झाड़ू बहुत प्रिय है। झाड़ू के जरिए ही हम अपने घर की गंदगी और धूल-मिट्टी साफ करते हैं। अगर सुबह के समय कहीं पर कोई झाड़ू लगाता हुआ आपको नजर आता है, तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। इसका मतलब यह होता है कि माता लक्ष्मी जी की कृपा आपके ऊपर होने वाली है।
खान-पान में बदलाव होना
यदि पारिवारिक सदस्यों के खानपान अपने आप बदलने लगते हैं तो ऐसा कहा जाता है कि उस घर में मां लक्ष्मी जी का आगमन होने वाला है। अगर परिवार के सदस्य मांसाहार और हर प्रकार के नशे से अपनी दूरी बनाने लग जाएं। उन्हें भूख कम लगे और कम खाना भी पर्याप्त लगने लगे, तो यह मां लक्ष्मी जी के आगमन होने का संकेत माना जाता है।