किसी ने सच ही कहा है की कब किसकी किस्मत कैसी करवट लेगी कोई नहीं जानता है. कब कौन अमीर से गरीब बन जाये और कौन कब अमीर से गरीब बन जाये कहना मुश्किल है . हर इंसान अपनी तकदीर खुद अपने हाथों से लिखता है ये बात तो सच है ही लेकिन इसे भी झुठलाया नहीं जा सकता है की कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके ऊपर ऊपर वाले का भी आशीर्वाद थोक में बरसता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो की पेशे से एक ऑटो चालक था लेकिन उसकी किस्मत ऐसी बदली की आज वो करोड़ों का मालिक बन बैठा है. आईये आपको बताते हैं की आखिर इस ऑटोचालक ने ऐसा क्या किया की इसकी किस्मत रातों रात बदल गयी.
बता दें की भारत के रहने वाले तोजो मैथ्यू पेशे से एक ऑटोचालक थे लेकिन चूँकि उनके इस नौकरी से उनके परिवार का गुजारा ठीक ढंग से नहीं हो पाता था इसलिए एक बार मौका देखकर वो अपने कुछ दोस्तों के साथ दुबई चले गए. दुबई जाकर मैथ्यू को एक जगह सिविल सुपरवाइजर की नौकरी मिल गयी थी जिससे उनके तत्काल खर्चे निकल जा रहे थे. लेकिन दुबई में इस नौकरी के दौरान कुछ ही महीनों के बाद तोजो को ये महसूस होने लगा की वो जितने पैसे कमा रहे हैं उससे केबल उनके तात्कालिक खर्चे निकल पा रहे हैं इसलिए उन्होनें दिल्ली की एक कंपनी में अप्लाई कर दिया और किस्मत ऐसी की कुछ ही दिनों में तोजो की जॉब लग गयी और वो अपनी दुबई की नौकरी छोड़ कर हमेशा के लिए इंडिया आने को तैयार होगये.
आपको बता दें की जब तोजो अपना सामान लेकर दुबई के अबुधाबी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर पहुचे तो उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी थे. दुबई के एअरपोर्ट पर उनदिनों बिग राफेल लाटरी चल रही थी लेकिन उस लाटरी के टिकट खरीदने के पैसे उस वक़्त तोजो के पास नहीं थे लेकिन उसके दोस्तों ने अप्नेपैसे मिलाकर तोजो को उस लाटरी का टिकट खरीद दिया. बता दें की जब तोजो दुबई से वापिस दिल्ली आगये तो उन्हें मालूम चला की वो लाटरी जीत गए हैं और उनकी 13 करोड़ 10 लाख 45 हजार रूपये की लाटरी लगी है. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद तोजो की ख़ुशी का ठिकाना ना रहा. बता दें की दुबई में हर साल एनी देश के लोगों के लिए एक राफेल लाटरी का आयोजन किया जाता है जिसमे किसी भी देश के लोग दुबई आने जाने के दौरान लाटरी टिकट खरीद सकते हैं और जीते जाने के बाद अपनी जीती हुई राशि प्राप्त कर सकते हैं.
बहरहाल मैथ्य्यु तोजो ने इतनी बड़ी राशि जीती है जीकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. इस लाटरी को जीतने के बाद जब तोजो से पूछा गया की इन पैसों का वो क्या करने वाले हैं तो तोजो ने जवाब दिया की वो इन पैसों से सबसे पहले अपने कर्ज चुकायेंगे और उसके बाद अपने पुश्तैनी घर की मरम्मत करवाएंगे. इस इनामी राशि को जीतने के बाद तोजो के साथ साथ उसका पूरा परिवार भी बेहद खुश है. तोजो आने वाले दिनों में केरल में अपना एक घर भी खरीदने वाले हैं.