फनी जोक्स : लड़की मिनी स्कर्ट पहन के ऑटो में बैठी थी जैसे ही ऑटो से उतरी ऑटो वाला – मैडम सुनिए तो…लड़की – क्या है ?

हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??
गोलू- …..छोले।

पति बाइक लेकर घर से निकल रहा था…पत्नि: ये लो सुई…
पति: ये क्यों.?
पत्नी: अगर चैकिंग चल रही हो तो, सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल लेना….
पंचर मात्र 20 रुपए का बनेगा और चालाना 30 हजार का..!!नारी शक्ति जिंदाबाद

 

पति- “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी….”:
पति – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार
से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।”

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –
“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.
टीचर  गेट आउट

लड़का (रोमांटिक अंदाज में) – जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं…!
लड़की – सो स्वीट… क्या लाए हो…?
लड़का – जूं निकालने वाली कंघी…!
फिर लड़के की हुई जोरदार कुटाई…!

 

मरीज – डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है…?
डॉक्टर – क्या समस्या है…?
मरीज – दो-चार दिन से लीवर में दर्द हो रहा है…!
डॉक्टर – शराब पीते हो…?
मरीज – हां, पर छोटा पैग ही बनाना, अभी मूड नहीं है…!

 

टीचर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?
बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है – “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
टीचर बेहोश

 

बच्ची – मम्मी आप प्रेस क्यों कर रही हो ?
मम्मी – बेटी प्रेस करने से सिलवटें चली जाती हैं
बच्ची – लाओ मम्मी जल्दी से मुझे प्रेस दो
मम्मी – क्या करोगी ? बच्ची – मैं दादी के गालों की सिलवटें मिटा के आती हूँ.

 

जेठा लाल- तुम्हारी कार पेट्रोल पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- गैस पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- डीजल पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- फिर किस पर है भाई?
मेवा लाल- किश्तों पर।

 

एक लडके ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा को पत्र लिखा-
‘‘खत लिख रहा हूँ खून से स्याही ना समझना
और इसका जवाब देने में देरी ना करना।”
अगले दिन उसके पास एक खत आया जिसमें लिखा था-
ए पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन की कमी…..!!

 

बहुत सारी खोजों के बाद, अब पता चला है कि
पति पत्नी की लडाई की मुख्य वजह है
“पंडित”…
क्योंकि इसी ने फेरों के समय
आग में घी डाला था…

पति – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है…!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है…!

विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..
एलोवीरा क्या होता है ?
संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………
तो कहता है ऐ लो वीरा…