शारदीय नवरात्रि के पवित्र दिनों में ना करें यह 8 काम वरना मां दुर्गा हो जाएंगी नाराज
मां दुर्गा के पवित्र दिन आरंभ हो गए हैं। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दिन माता रानी को बेहद प्रिय है। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की 9 दिन तक पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, इतना ही नहीं बल्कि भक्तों की सभी इच्छाएं भी पूरी होती हैं।
नवरात्रि में देवी मां के 9 दिन के व्रत का बहुत महत्व माना जाता है। इन 9 दिनों में हर किसी को कुछ ना कुछ खास नियमों का सख्ती के साथ पालन करना अनिवार्य है। आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो नवरात्रि के दिनों में भूलकर भी नहीं करने चाहिए अन्यथा मां दुर्गा नाराज हो जायेंगीं।
नवरात्रि में इन 8 गलतियों को करने से बचें
1. नवरात्रि के दिनों में कलश स्थापना की जाती है और माता की चौकी का आयोजन किया जाता है, इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे हैं जो अखंड ज्योति भी जलाते हैं। अगर आप अखंड ज्योत जला रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने घर को खाली छोड़कर ना जाएँ। जहां पर आप नवरात्रि पूजा कर रहे हैं वह स्थान गंदा नहीं होना चाहिए।
2. नवरात्रि के दिन बेहद पवित्र माने गए हैं। इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। आप नवरात्रि के दौरान हल्का और सात्विक भोजन का सेवन कीजिए। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नवरात्रि के दिनों में आप प्याज लहसुन का सेवन भूलकर भी ना करें।
3. नवरात्रि के दिनों में आप मांसाहार भोजन का सेवन ना करें और ना ही नशीली पदार्थों का सेवन कीजिए।
4. अगर आपने नवरात्रि के 9 दिनों का व्रत रखा है तो आप अनाज और नमक का सेवन ना करें। आप व्रत के दौरान कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मूंगफली का सेवन कर सकते हैं।
5. नवरात्रि के व्रत के दौरान आप काले रंग के कपड़े ना पहनें, इसके अलावा आप नुकीली चीजों का भी इस्तेमाल मत कीजिए। नवरात्रि में सिलाई-कढ़ाई जैसे काम भी नहीं करने चाहिए।
6. नवरात्रि के दिनों में आप अपने नाखून ना काटे। व्रत रखने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप दाढ़ी-मूंछ और बाल कटवाएं।
7. अगर हम विष्णु पुराण के अनुसार देखें तो नवरात्रि के दिनों में दिन के समय नहीं सोना चाहिए और ना ही मन में बुरे ख्याल लाने चाहिए।
8. नवरात्रि के दिनों में बेल्ट, पर्स, चप्पल-जूते आदि चमड़े की चीजों का इस्तेमाल ना करें। अगर आप नवरात्रि में मंदिर जा रहे हैं तो मंदिर के बाहर ही चमड़े से बनी हुई चीजों को रख दीजिए।
नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करके भक्त इनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं परंतु जाने-अनजाने में हमसे ऐसी बहुत सी गलतियां हो जाती हैं जिसके कारण हमें अपनी पूजा का फल नहीं मिल पाता है। उपरोक्त कुछ गलतियों के बारे में जानकारी दी गई है। आप नवरात्रि के दिनों में यह गलतियां भूल कर भी ना करें। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो इससे माता रानी का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा और आपकी सभी मनोकामनाएं अति शीघ्र पूरी होंगी। आपको अपनी पूजा का फल अवश्य मिलेगा।