दोस्तों आज हम एक बार फिर आपका डेली का लाफ्टर डोज लेकर आ गए हैं. हम रोजाना आपके पास जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं. इसके पीछे हमारा बस यही मकसद हैं कि आपके चेहरे पर किसी तरह मुस्कान आ जाए. आज कल हर किसी की लाइफ में कोई ना कोई टेंशन चल रहा होता हैं. ऐसे में व्यक्ति खुद के मनोरंजन के लिए टाइम नहीं निकाल पाता हैं और उसी दुःख में डूबता चला जाता हैं. कहीं आपके साथ ऐसा ना हो जाए इसलिए हम समय समय पर इन जोक्स को लेकर हाजिर हो जाते हैं. जोक्स डिप्रेशन दूर करने और टेंशन से अपना ध्यान हटाने का सबसे अच्छा तरीका होता हैं.
जोक्स किसी भी व्यक्ति का ध्यान उनकी परेशानियों से हटाने में माहिर होते हैं. इसका कारण ये हैं कि जोक्स हैं ही ऐसी चीज जो लगभग हर किसी को पसंद आती हैं. इसे पढ़ने के कोई पैसे भी नहीं लगते हैं. ये इन्टरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इन्हें ढूँढना भी आसान होता हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के हम इन जोक्स को पढ़ लेते हैं और अपने सारे टेंशन को छूमंतर कह देते हैं.
1.
टीचर:-“क्लास में लड़ाई क्यो नहीं करनी चाहीए?
पप्पू:- क्योंकी पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए..!
2.
जज:-तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब मे
माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी??
पप्पू:-उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करों।
इसलिए मैने उसकी जेब में जलती हुई तीली रख दी।
3.
लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है
4.
डॉक्टर: कल रात को क्या खाया था????
लडका: बर्गर, पिज्जा और कोक…
डॉक्टर: देखो यह फेसबुक नहीं है सच बताओ…
लडका: जी लौकी….
5.
एक पार्टी में सब उल्टी कर रहे थे,
ये देख एक भाई ने पूछा
क्या हुआ इन सबको…????
क्या पता यार सबसे पहले मुझे उल्टी हुई, इन सब को बुरा लगा मैंने वापस पी ली, तब से ये हाल है.
6.
शर्मिला (अपनी सहेली से)- तुम्हारे पति हमेशा ही घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?
शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है…।
शर्मिला- वो कौन सा नियम है जरा मुझे भी तो बता!
सहेली-मैंने अपने पति को चमका कर रखा है कि रोमांस ठीक रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा,
चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं।
7.
दोस्तों यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें अपने करीबी मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलिएगा. साथ ही अपने रिश्तेदारों को भी ये लिंक फेसबुक और व्हाट्सऐप पर जरूर भेजे. आप इन जोक्स को जितना अधिक शेयर करेंगे उतने ही ज्यादा लोग इसे पढ़ने के बाद हंस सकेंगे. वैसे भी किसी ने कहा हैं कि किसी को हंसाने से बड़ा पुण्य का काम कुछ नहीं होता हैं. इसके अतिरिक्त यदि आपके पास भी कोई अच्छा सा जोक हो तो उसे कमेन्ट सेक्शन में जरूर शेयर करे. हमें ये जोक पसंद आया तो अगली बार हम भी इसे अपने आर्टिकल में शामी करेंगे.