चेहरे से दाग-धब्बे हटाने का आयुर्वेदिक तरीका, ऐसे पाएं जवां फेयर स्किन
लड़का हो या लड़की, हर कोई गोरी और सुंदर स्किन पाने की चाहत रखता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए बाजार में उपलब्ध तरह-तरह के ब्यूटी उत्पाद और घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं। वैसे कई चीजें असर करती हैं तो ज्यादातर चीजें असर नहीं करती हैं। अगर ब्यूटी उत्पाद का इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है इतना ही नहीं बल्कि कम उम्र में ही बूढ़ा भी लगने लगते हैं। कुछ लोग त्वचा को सुंदर बनाने के लिए आयुर्वेदिक तरीके की तलाश में रहते हैं परंतु उनको सही नुस्खा नहीं मिल पाता है, जिसके जरिए से चेहरे के ब्लैक स्पॉट को दूर कर सके।
आपको बता दें कि चेहरे पर काले धब्बे आमतौर पर मुंहासे या फिर झाइयों की वजह से पड़ जाते हैं या फिर धूप में अधिक संपर्क में रहने पर भी चेहरे पर काले धब्बे आने लगते हैं। अगर किसी की त्वचा साफ सुथरी है तो ऐसे में उन लोगों के चेहरे पर यह काले धब्बे साफ साफ नजर आते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे आयुर्वेदिक तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनकी सहायता से आप अपने चेहरे के दाग-धब्बे दूर कर सकते हैं। यह आयुर्वेदिक तरीके आपके चेहरे के ब्लैक स्पॉट दूर करने में मदद करेंगे।
पानी और नींबू
अगर आप चेहरे के दाग-धब्बे दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए पानी में नींबू का रस मिला लीजिए। उसके बाद इस रस को पतला करके चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से ब्लैक स्पॉट पर लगाएं। कुछ मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दीजिए। उसके बाद साफ पानी से धो लीजिए।
गुलाब जल
गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल की मदद से आप अपने चेहरे की त्वचा को सुंदर बना सकती हैं। गुलाब जल को टोनर के रूप में सुबह और शाम उपयोग करें। ऐसा करने से ब्लैक स्पॉट को हटाने में सहायता मिलती है। आपके चेहरे के काले दाग धब्बे दूर होंगे और आपके चेहरे की त्वचा सुंदर बनेगी।
शहद और पानी का इस्तेमाल
चेहरे के ब्लैक स्पॉट को दूर करने के लिए पानी और शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पानी और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक इसको छोड़ दीजिए। उसके बाद आप इसको धो लें।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
चेहरे पर अगर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल दिन में दो बार किया जाए तो इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं। एलोवेरा जेल से चेहरे के ब्लैक स्पॉट हटाने में आपको बहुत सहायता मिलेगी।
इलायची और गुलाब जल का इस्तेमाल
चेहरे के ब्लैक स्पॉट को दूर करने के लिए आप सबसे पहले गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए। इसके बाद नरम तौलिये के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को सुखा लीजिए। इसके बाद इलायची का चूर्ण और गुलाब जल का पेस्ट तैयार करके अपने चेहरे पर समान रूप से लगा लें। जब यह पेस्ट सूख जाए तब आप उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए इसको साफ कर लीजिए। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जैसे ही यह पेस्ट चेहरे पर सूख जाए इसे तुरंत हटाना होगा वरना यह चेहरे पर झुर्रियां और दरारें पैदा कर सकता है।