‘बाबा का ढाबा’ पर उमड़ी सैंकड़ो ग्राहकों की भीड़, सोशल मीडिया ने लौटाई 80 वर्षीय बजुर्ग दंपति मुस्कान
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो ने तहलका मचा दिया. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिस तक यह विडियो ना पहुंचा होगा. दरअसल, विडियो में एक बजुर्ग दंपति दिखाई दे रहा था जोकि दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ नामक छोटा सा ढाबा चला रहे हैं. यह ब्ज्रुग दंपति विडियो में रोते हुए अपना दर्द बयान कर रहा था कि उनके ढाबे पर खाना सस्ता होने के बावजूद भी कोई नहीं आ रहा है और उम्र के इस पढ़ाव पर आकर उनके बच्चे भी उनका साथ छोड़ चुके हैं. ऐसे में हालत भूखे मरने तक पहुँच रहे हैं. इस बजुर्ग पति-पत्नी के आंसू देख कर आम जनता से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी पिघल गए और विडियो को इस कदर शेयर किया कि रातों-रात यह विडियो वायरल हो गया.
इस विडियो का असर कुछ इस तरीके से हुआ कि अगले ही दिन बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की लंबी लाइनें लग गईं. दिल्ली के इस ‘बाबा का ढाबा’ के समर्थन के लिए कईं लोग वहां पहुँच गए जिसके बाद बजुर्ग पति-पत्नी के चहरों की मुस्कान फिर से एक बार वापिस लौट आई. सोशल मीडिया की पॉवर ने आख़िरकार इन दोनों की खुशियाँ वापिस लौटा दी हैं जिसके चलते एक बार फिर से पूरा सोशल मीडिया इनकी मुस्कान भरी तस्वीरों से भरा पड़ा है.
बता दें कि बजुर्ग जोड़े के वायरल होने के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती खुद उस ढाबे पर जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने दोनों पति-पत्नी को विश्वास दिलवाया कि अब से सरकार उनका पूरा पूरा ख्याल रखेगी. बता दें कि जो विडियो वायरल हुआ है. उसमे बजुर्ग व्यक्ति को यह कहते हए साफ़ सुना जा सकता है कि उनका माविय नगर स्तिथ ‘बाबा का ढाबा’ पिछले 30 साल से खुला हुआ है और वह इस छोटी सी दूकान पर खाना बना कर बेचते हैं. 80 साल के बजुर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह छह बजे उठ कर खाना बनाने की तैयारी करती है और करीब साढ़े नौ बजे तक खाना रेडी हो जाता है. जब बजुर्ग से पुछा गया कि वह यहाँ रोज़ कितना कमा पाते हैं तो उनका उत्तर ‘पचास रूपये’ सुन कर सबका दिल भर आया. बजुर्ग के अनुसार कोरोना काल ने उनके ढाबे की हालत काफी खराब कर दी थी.
बजुर्ग जोड़े की दास्तां सुन कर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, रणदीप हुड्डा समेत अन्य कईं हस्तियों ने ट्विटर पर ट्वीट करके लोगों से इनकी मदद करने की गुहार लगाई. रणदीप हुड्डा ने विडियो शेयर करके लिखा, “यदि आप कभी दिल्ली जाएं तो इस बाबा का ढाबा पर जरुर विजिट करें और बजुर्ग पति-पत्नी का मनोबल बढ़ाएं.” वहीँ ताज़ा कह्ब्रों की माने तो अब Zomato ने भी इस बाबा का ढाबा के साथ रजिस्टर कर लिया है. यानि अब घर बैठे बैठे भी लोग बजुर्ग पति-पत्नी के हाथों के लजीज व स्वादिष्ट खाने को आर्डर कर सकते हैं.