शिवसेना की धमकी के बाद बबिता फोगाट ने कंगना का दिया साथ, बोली- किसी की हिम्मत नहीं जो आपको मुंबई आने से रोक दे
मुंबई: बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही कंगना रानौत लगातार सुर्खियाँ बटोरती नज़र आ रही हैं. वह आए दिन अपनी बेबाक अंदाज़ वाली ट्वीट के चलते चर्चा में बनी रहेती हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और ड्रग्स रैकेट पर से पर्दा उठाया था जिसके कारण उनकी फैन फॉलोविंग में भी लगातार इजाफा हुआ था. लेकिन 3 सितंबर को कंगना ने एक ऐसी तवीत कर दी जो उन्हें अब तक भारी पड़ रही है. जो जनता उने सपोर्ट में थी, वही अब उनका ट्रोल बना कर उन्हें वायरल कर रही है.
दरअसल कंगना की इस ट्वीट में शिवसेना के नेता संजय राउत का ज़िक्र था. उन्होंने तवीत में लिखा कि, “संजय राउत ने मुझे मुंबई ना आने की धमकी दी है. शिवसेना राज में मुंबई पीओके के सामान लग रही है. ” उनके इस ट्वीट के बाद से ही हर कोई उन्हें ट्रोल करने लग गया. असल में कंगना ने इस बार शिवसेना पर निशाना साधा था लेकिन बीच में मुंबई की तुलना पाकिस्तान से करके उन्हें लेने के देने पड़ गए. अब माहौल ऐसा है कि आम जनता और बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं.
जहां एक तरफ कंगना के खिलाफ हैशटैग लगा कर पोस्ट किए जा रहे हैं, वहीँ दूसरी और रेसलर बबिता फोगाट उनके समर्थन पर उतरी हैं. बबीता ने हाल ही में एक ट्वीट की है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि, “कंगना रानौत हमारे देश की बेटी है. किसी शख्स में इतनी हिम्मत नहीं है जो उन्हें मुंबई दाखिल होने से रोक दे. संजय राउत के बारे में सब सच बता कर कंगना ने उनकी पोल खोल कर रख दी है. @KanganaTeam जैसी बहादुर बहन की देश की गंदगी साफ़ करने के लिए सख्त आवश्यकता है.”
बता दें कि कंगना के खिलाफ कईं बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट किए हैं. इनमे से रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर, दिया मिर्जा और कुबरा आदि शामिल हैं. वहीँ अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी एक ट्वीट के ज़रिए कंगना को टारगेट किया है हालाँकि इसमें उन्होंने साफ़ तौर पर अभिनेत्री का नाम नहीं लिया है. सोनम ने लिखा, “मैंने कुछ समय पहले ही पढ़ा था कि सुअर से लड़ना नहीं चाहिए. इससे आप भी गंदे हो सकते हैं. क्यूंकि सुअर को गंदा करने में मजा आता है.”
बता दें कि कंगना अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इससे पहले उन्हें बॉलीवुड के भाई-भतीजावाद को लेकर मुद्दा उठाया था. इसमें उन्होंने कारन जौहर, महेश भट्ट जैसे कईं फिल्म निर्माताओं के खिलाफ आवाज़ उठाई थी जोकि नए कलाकारों को इंडस्ट्री में उभरने का मौका नहीं देते और वह कलाकार डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.