बागेश्वर धाम इन दिनों देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। बागेश्वर धाम और बागेश्वर धाम के कर्त्ता-थरता पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों की वजह से देश भर की मीडिया की हेडलाइन बन रहे हैं। बागेश्वर धाम के बारे में बात करें तो यह मध्य प्रदेश के मौजूद छतरपुर जिले की ग्राम गढ़ा में स्थित है। देश में इन दिनों शायद ही कोई ऐसा हो जिसने बागेश्वर धाम का नाम नहीं सुना हो। अब बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर आ रही है जो सभी को चौंका कर रख देगी। खबरों की मानें तो इस पर बहुत जल्द एक फिल्म आने वाली है। हालांकि इस फिल्म के नाम को लेकर भी जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर धाम का नाम न सिर्फ अखबारों की हेडलाइन बन रहा है बल्कि टीवी में ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ भी दिखाई दे रहा है।
देश का कोई सा भी न्यूज़ चैनल हो या अखबार हो या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब हो हर जगह बागेश्वर धाम की चर्चा इन दिनों हो रही है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित इस मंदिर में इन दिनों रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और वहां जाकर अपनी अर्जी लगाते हैं। बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां पहुंचने वाले भक्तों की पर्ची बनाकर समस्या सुलझाने का दावा करते हैं। अब जैसे ही इस स्थान को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा हुई है तभी से इस पर बवाल मचना भी शुरू हो चुका है। खबरों की माने तो फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह बागेश्वर धाम पर जल्द फिल्म बनाने वाले हैं। मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में अभय ने बताया कि वह बागेश्वर धाम के धार्मिक महत्वता पर फिल्म लेकर आने वाले है।
वह धार्मिक, मानवतावादी और सामाजिक कार्यों को सिनेमा के जरिए न सिर्फ देश बल्कि दुनिया में भी दिखाएंगे। खबरों की मानें तो यह फिल्म APS Pictures के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। गौरतलब है कि इस फिल्म को बनाने के ऐलान के साथ ही फिल्म निर्माता अभय प्रताप सिंह ने फिल्म के टाइटल के बारे में भी खुलासा किया है। उनका कहना है कि वह अपनी इस फिल्म का नाम बागेश्वर धाम ही रखेंगे। सूत्रों की मानें तो यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के जीवन पर आधारित होने वाली है। सूत्रों से मिल रही खबर की मानें तो अपनी दूसरी फिल्में बना रहे लेखक निर्देशक अभय प्रताप सिंह बागेश्वर धाम को लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म बागेश्वर धाम मैं मौजूद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के जीवन पर पूरी तरह से आधारित होगी।
इसके साथ ही इस फिल्म में बागेश्वर धाम और सनातन धर्म को मुख्यता दी जाएगी। इस फिल्म की टीम की तरफ से कहा गया है कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी के ऑफिशियल फेसबुक टि्वटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात की है। हमारे लेखक निर्देशक अजय प्रताप सिंह और उनकी पूरी टीम इस बात का विरोध करते हैं। हमारे राइटर और डायरेक्टर अभय प्रताप सिंह और पूरी टीम इस बात का खंडन करते हैं। इस घटना के सबूत और प्रमाणिकता के साथ हम लोग आने वाले समय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।