बाहुबली के इस एक्टर की पत्नी का दुल्हन वाला लहंगा दस हजार घंटो में हुआ था तैयार, जानिए क्या है इसमें ख़ास
बाहुबली मूवी में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले साउथ इंडिया के फेमस एक्टर राना डग्गुबती को आप सभी जानते होंगे. साउथ एक्टर राना डग्गुबाती सिर्फ साउथ में ही फेमस नहीं है वह पूरे भारत में बतौर अभिनेता पसंद किए जाते हैं. राणा भगवती के लाखों प्रशंसक हैं. राना डग्गुबाती ने हाल ही में अपनी मंगेतर मिहिचा बजाज के साथ सात फेरे लिए हैं. राना डग्गुबाती और मीका बजाज ने अपनी शादी शाही अंदाज में रचाई है.
अगस्त 2020 8 अगस्त 2020 को यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए. कोरोना काल में होने के कारण उन्होंने मात्र 30 लोगों के बीच अपनी शादी संपन्न की. राना डग्गुबती और मिहिका बजाज ने हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में तेलुगु और मारवाड़ी परंपराओं के अनुसार शादी रचाई. राणा और मिहिका की शादी में बहुत सारी चीजें बेहद खास थी.
उन सब में हम आपका ध्यान उस चीज पर दिलाना चाहेंगे जो इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रही. “मिहिका बजाज का खूबसूरत क्रीम एंड गोल्डन लहंगा.” जिसकी चर्चा हर जगह की जा रही है. मिहिका बजाज का लहंगा जिन कारणों से चर्चा में रहा चलिए उन पर आपका ध्यान लेकर चलते हैं.
मिहिका बजाज की शादी के लहंगे को एक फेमस डिजाइनर ने डिजाइन किया है. उस डिजाइनर का नाम अनामिका खन्ना है. मिहिका बजाज के लहंगे कि हर तरफ तारीफ हो रही है और लोगों द्वारा इसे बेहद पसंद किया गया है. सबसे खास बात यह है कि मिहिका बजाज के लहंगे में पूरी तरह से हाथ का काम किया गया है और आपको बता दें कि इस लाएंगे को बनाने में लगभग 10000 घंटों से भी ज्यादा का समय लगा है.
मिहिका के लहंगे की डिजाइनर अनामिका खन्ना ने खुद बताया है कि मिहिका को ज्यादा लाइट वाला अटायर पसंद नहीं था. मिहिका बजाज की पसंद को ध्यान में रखते हुए अनामिका खन्ना ने दुल्हन मिहिका के लिए क्रीम एंड गोल्डन को चुनकर कशीदाकारी कढ़ाई कर उसे थोड़ा अलग हटकर लुक देने की कोशिश की.
क्रीम एंड गोल्डन वाले लहंगे पर खास तौर पर चिकनकारी कढ़ाई हुई है जिसमें सोने के तारों से जड़ाऊ एंब्रॉयडरी की गई है इतना ही नहीं लेने में की गई. नक्काशी को उभारने के लिए चिकनकारी के साथ जरूरी जरदोसी और मोटीफ्स को बेहतरीन रूप दिया गया है. लहंगे का चमकदार बनाने के लिए उस पर मूंगा यानी कोरल रंग के लंबे घूंघट को जोड़ा गया था.
लहंगे से मैच करता एक सुनहरे रंग का साइड दुपट्टा भी दिया गया जिससे मिहिका की खूबसूरती में चार चांद लग रहे थे. राणा ने अपने लिए क्रीम कलर को चुना था राणा ने भी क्रीम कलर के कुर्ते के साथ मैचिंग धोती और स्टॉल को लिया था राणा का आउटफिट भी बेहद खास था.