‘बालिका वधु’ के 3 लीड कलाकार नहीं रहे अब इस दुनिया का हिस्सा, प्रत्युषा-सुरेखा के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने भी तोड़ा दम
इन दिनों इंसान की उम्र और उसकी मृत्यु का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. आज पूरा देश सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सदमे में है. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बालिका वधू’ शो से घर-घर में पहचान मिली थी. इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ जीतकर उन्होंने रातों-रात स्टारडम हासिल कर लिया था. आज सिद्धार्थ शुक्ला के फैन देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है. ऐसे में उनके निधन की खबर ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया है. बता दें कि ‘बालिका वधू’ के शो के तीन लीड एक्टर्स अब तक इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. पहले प्रत्यूषा बनर्जी फिर सुरेखा सिकरी और अब सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सामने आना सबके लिए शॉकिंग है. बता दें कि सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्यूषा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. हालांकि दोनों ही एक्टर्स शो में कम समय के लिए नजर आए थे. इस सीरियल में जहां अविका गौर ने छोटी आनंदी का रोल किया था तो वहीं प्रत्युषा बनर्जी बड़ी आनंदी की भूमिका में नजर आई थी. इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला 8 साल पहले इस सीरियल में नजर आए थे. उन्हें शो में शिव का किरदार निभाते हुए देखा गया था.
गौरतलब है कि ‘बालिका वधू’ के 3 मशहूर किरदार अब इस दुनिया को छोड़ चुके हैं. अभी प्रत्यूषा बनर्जी और सुरेखा सिकरी के जाने का सदमा लोग भुला नहीं पाए थे कि आज यानी 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का भी निधन हो गया है. टीवी के मशहूर तौर ‘बिग बॉस 13’ के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैली हुई है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ अभी केवल 40 वर्ष के ही थे. इतनी कम उम्र में भी उनकी फैन फॉलोइंग लाखों की गिनती में थी. साथ ही वह अपने करियर की बुलंदियों को छू रहे थे. सिद्धार्थ कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं.
बता दें कि उन्होंने करण जोहर की सुपरहिट फिल्म ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में अहम भूमिका निभाई थी. इसके इलावा बिग बॉस सीजन 13 अब तक का सबसे अधिक टीआरपी बटोरने वाला सीजन रहा है. इसका एकमात्र कारण सिद्धार्थ शुक्ला रहे थे. उन्होंने शो में सभी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दी थी और शो जीतकर बिग बॉस सीजन 13 का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अचानक से उनके देहांत की खबर से हर कोई हैरान है.
जानकारी के लिए बताते चले कि साल 2010 में ‘बालिका वधू’ में बड़ी आनंदी की एंट्री की गई थी. इसके लिए दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी को चुना गया था. प्रत्यूषा ने ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में छोटे से रोल को प्ले करके अपना टीवी डेब्यू किया था लेकिन उन्हें असली पहचान आनंदी के किरदार नहीं दिलवाई थी. गौरतलब है कि नाम और स्टारडम पाने के कुछ ही समय बाद प्रत्यूषा ने साल 2016 में आत्महत्या कर ली थी.
वही बात अगर शो के अहम किरदार की करें तो सबसे पहला नाम जहन में सुरेखा सिकरी का ही आता है. ‘बालिका वधू’ में कल्याणी देवी सिंह को शायद ही कोई भूल पाया होगा. इसी किरदार के लिए उन्हें साल 2011 में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के लिए नवाजा गया था. इसके अलावा सुरेखा को ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘एक था राजा एक थी रानी’ जैसे कई बड़े टीवी शोज में देखा गया था. साल 2020 में आई फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ में भी अहम भूमिका में नजर आई थी. परंतु इसी वर्ष जुलाई में सुरेखा सिकरी का मुंबई में निधन हो गया था. तीनों सितारों का दुनिया को अलविदा कहना फैंस के लिए बेहद दुखद रहा है.