आप सभी लोग “बालिका वधू” सीरियल के बारे में तो जानते ही हैं। इस सीरियल के अंदर अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने दादी सा का किरदार निभाया है। बालिका वधू से अच्छी खासी पहचान बनाने वाली वेटरन एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसकी वजह से इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इनकी हालत देख कर इनको आईसीयू में एडमिट कराया गया है।
अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को इससे भी पहले नवंबर 2018 में फिल्म “बधाई हो” की रिलीज होने के पश्चात ब्रेन स्ट्रोक की वजह से तबीयत खराब हुई थी, जिसके कारण यह अभिनेत्री पैरालाइज़्ड हो गई थी, लेकिन समय के साथ-साथ सुरेखा सिकरी की तबीयत में सुधार आ गया था। अपनी इस समस्या को देखते हुए इन्होंने अपनी देखभाल के लिए नर्स रखी हुई थी। अपनी तबीयत को चलते इनको आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि अभिनेत्री सुरेखा सीकरी के 1 महीने की दवाइयों का खर्च दो लाख रुपये के लगभग है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि फिल्म बधाई हो की रिलीज के 1 महीने पश्चात ही उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण इनको बहुत समस्या हुई थी। यह कुछ भी नहीं खा पा रही थीं। शरीर में बहुत कमजोरी आ गई थी और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा।
देखभाल कर रही नर्स ने यह बताया कि सुरेखा जी सुबह के समय जूस का सेवन कर रही थीं, तभी उनको ब्रेन स्ट्रोक हो गया था, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें क्रिटी केयर अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल में इनकी हालत को देखते हुए आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। नर्स ने आगे बताते हुए कहा कि सुरेखा जी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि यह किसी दूसरे महंगे अस्पताल में अपना इलाज करा पाएं। अन्य अस्पताल ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। सुरेखा की देखभाल कर रही नर्स ने यह बताया कि सुरेखा की मदद के लिए बॉलीवुड से अपील की गई थी, लेकिन अब इनका परिवार साथ में है। इसी वजह से इनके इलाज की सारी जिम्मेदारी और खर्च इनके परिवार ने संभाल लिया है।
आपको बता दें कि सुरेखा सिकरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शामिल हैं। इन्होंने टीवी के कई सीरियल जैसे बालिका वधू, सात फेरे में काम किया है। सुरेखा सीकरी को फिल्म “बधाई हो” के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है और इनका यह तीसरा नेशनल अवार्ड है। सुरेखा सीकरी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म “घोस्ट स्टोरीज” में नजर आई थीं। इन्होंने बधाई हो, सलीम लंगड़े पर मत रो, जुबेदा, कली सलवार, रेनकोट, हमको दीवाना कर गए, नजर जैसी फिल्मों में काम किया है और इनको तीन बार सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। सुरेखा सीकरी की बेहतरीन एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इनके द्वारा निभाए गए हर किरदार की लोग तारीफ करते नहीं थकते। सुरेखा जी की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से फैंस काफी परेशान हैं और सभी अभिनेत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।