नहीं रहीं बालिका वधू की “दादी सा”, 75 की उम्र में सुरेखा सीकरी का निधन

मशहूर अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का निधन मुंबई में हुआ है। 75 साल कीउम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि सुरेखा सीकरी ने मशहूर सीरियल “बालिका वधू” में दादीसा की भूमिका निभाई है। सुरेखा सीकरी के निधन से हिंदी टेलीविजन जगत में शोक की लहर है। अभिनेत्री के निधन से मनोरंजन जगत में सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं।

सुरेखा सीकरी के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने की है। मीडिया से बातचीत के दौरान मैनेजर ने यह बताया कि दुख का विषय यह है कि सुरेखा जी नहीं रहीं। 75 वर्ष की आयु में आज सुबह उनका देहांत हो गया। दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह काफी परेशानी में थीं। ब्रेन स्ट्रोक के बाद सुरेखा पर इलाज का तेजी से असर नहीं हो रहा था। वह लंबे समय तक अस्पताल में रही थीं। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और दवाइयों का जैसे असर उन पर हो ही नहीं रहा था, जैसे होना चाहिए था। ब्रेन स्ट्रोक की वजह से बने क्लॉट को इलाज के माध्यम से निकाल दिया गया था।

19 अप्रैल 1945 को दिल्ली में जन्मी सुरेखा सीकरी ने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाया है। सुरेखा सीकरी टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी जानी-मानी अभिनेत्री हैं। सुरेखा सिकरी 1978 में फिल्म “किस्सा कुर्सी” का से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा सुरेखा सीकरी ने मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। वह तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं।

अभिनेत्री सुरेखा सीकरी के निधन से मनोरंजन जगत के कलाकारों के साथ-साथ फैंस भी काफी दुखी हैं। आपको बता दें कि सुरेखा सीकरी को दो बार ब्रेन स्ट्रोक आ चुका है। सबसे पहले वर्ष 2018 में सुरेखा सीकरी ब्रेन स्ट्रोक झेल चुकी हैं, जिसकी वजह से सुरेखा को पैरालिसिस हो गया था। जब वह उससे ठीक हो गयीं तो वह ज्यादा काम नहीं कर पा रही थी, जिसके चलते उनके सामने आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार सुरेखा सीकरी का एक महीने की दवाइयों का खर्चा ₹200000 रुपये से भी ज्यादा था। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस की वजह से 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों पर पाबंदी भी लगा दी गई थी जिसके कारण सुरेखा सीकरी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।

वैसे तो सुरेखा सीकरी ने कई टीवी सीरियल में काम किया है लेकिन उनको सबसे ज्यादा नाम और शोहरत साल 2008 में आए टीवी सीरियल “बालिका वधू” से मिली है। इस सीरियल में सुरेखा सीकरी ने “दादी सा” का किरदार निभाया, जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। सुरेखा सीकरी ने “एक था राजा एक थी रानी”, “परदेस में है मेरा दिल”, “महाकुंभ: एक रहस्य एक कहानी” सहित कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। सुरेखा सिकरी अनाड़ी, अनंत और तमस जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सुरेखा सीकरी सरफरोश, हरी भरी, परिणीति, लिटिल बुद्धा, रघु रोमियो, रेनकोट, तुमसा नहीं देखा, जो बोले सो निहाल, हमको दीवाना कर गए, बधाई हो जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।