मजेदार जोक्स : एक कंजूस बनिया लड़का को बनिया लड़की से प्रेम हो गय.. बनिया लड़की :- जब पिताजी सो जाएगें, तो मै गली में एक सिक्का फेंकुंगी
हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पप्पू (मां से)- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस मे आ
रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझे सीट छोड़ने को कहा.
मां- पर बेटा यह तो अच्छी बात है. बड़ों का सम्मान करना चाहिए.
पप्पू- मगर मां मैं तो पहले से ही पापा की गोद में बैठा था.
संता (बंता से)- तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?
बंता- इसके तीन फायदे हैं-
1.खुद पर नजर रहती है
2.साथ में रिविजन भी हो जाता है
3.पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है
संता सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.
वेटर- सर आपका बिल!
संता- लो कार्ड रख लो
वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!
संता- लेकिन बाहर तो लिखा है ‘ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड’
वेटर बेहोश…
गप्पू- आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूं
डब्बू- कैसे? प्याज तो बहुत महंगी है
गप्पू- सब्जीवाले ने मुझे 5 रुपये की एक प्याज दी थी,
तो एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और
दूसरी उसने फेंककर मारी.
लोगों की टिकट देखते हुए टीसी- ‘टिकट दिखाओ टिकट’
गुड्डू- ये लो सर
टीसी- अरे ये तो पुरानी टिकट है
गुड्डू- ओए! ये ट्रेन भी तो पुरानी है,
कौन सी अभी-अभी शोरूम से आई है.
NASA ने 3 सरदारों को चांद पे भेजा…
राकेट उड़ा, मगर आधे रास्ते से वापस आ गया.
उनसे कारण पूछा गया तो बोले- आज अमावस्या है,
चांद तो होगा ही नहीं!
एक आदमी चिकन खरीदने पहुंचा और दुकानदार से
बोला, “भाई साहब, एक किलो चिकन देना”
इतने में मुर्गा बोला….
“भाई साहब, खुल्ले हैं तभी कटवाना मुझे, कहीं 500-1000 के चक्कर
में मरवा दो”
एक बार पप्पू जंगल में जा रहा था..
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया…
ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला, “साले भूख नहीं है,
वर्ना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है”
गप्पू और पप्पू आपस में बात कर रहे थे.
पप्पू- यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने
जाता हूं तो दुकानदार मुझे महंगी सब्जी देते हैं और जब गंदे कपड़े
पहनकर जाता हूं तो सस्ते देते हैं.
गप्पू ने सुझाव दिया- यार, तुम कटोरा लेकर जाया करो…मुफ्त में ही दे देंगे.
मुन्ना भाई के घर लड़की हुई
सर्कट : भाई अब तो मोहल्ले के सारे लड़के इसको लाइन मारेंगे
मुन्ना : तू फिक्र मत कर रे, अपुन इसका नाम दीदी रखेंगे
एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.
मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला
चित्रकार- सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये,
ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी.
सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है.
उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा!!!