5 फीट की लम्बी सुरंग खोदकर चोरों ने बनाया था बैंक लुटने का प्लान , पर अंदर का नजारा देख बज गये सबके चेहरे पर बारह
अभी हाल में देश में कोरोना काल चल रहा था और ऐसे में देश में चोरी चकारी की घटनाएं भी काफी अधिक बढ़ गयी थीं| इनमे कई बार आम आदमी के घर पर तो कई बार अन्य जगहों पर हुई चोरी की घटाएं सामने आई थीं| ऐसे में हम आज आपको अपनी इस पोस्ट के जरिये एक ऐसी ही चोरी की घटना के बारे में बताने जा रहे हैं| बता दें के यह चोरी की वारदात एक बैंक में प्लान की गयी थी जहाँ पर चोर नें बड़ी ही चालाकी से सभी चीज़ों को प्लान किया था| तो चलिए हम आपको बताते हैं चोर के बैंक को लूटने के इस पूरे प्लान के बारे में..
दरअसल चोर द्वारा एक बेहद ही फ़िल्मी तरीके से बैंक लूटने का तरीका plan किया गया था और यह तरीका एक सुरंग था| जैसा के कई बार फिल्मों में दिखाया जा चूका है के चोर अक्सर बैंकों से पैसे उड़ाने के लिए एक सुरंग के जरिये अंदर पहुँचते हैं पर असल जिंदगी में ऐसा करना काफी मेहनत का काम भी है|
बता दें के यह मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम इलाके का है जहाँ पर एक चोर नें सुरंग के जरिये बैंक में चोरी करने की कोशिश की| दरअसल इस घटना को अनजाम देने के लिए चोर नें बैंक के बाहर से ही दीवार के नीचे नीचे एक सुरंग खोद डाली और अगर बात करें इस सुरंग की गहराई की तो यह तकरीबन 5 फीट गहरी है| साथ ही इस सुरंग की लम्बाई की बात करें तो यह सुरंग लम्बाई में भी 5 फीट है|
पर यहाँ चोर के साथ जो हुआ वह उसकी सोच से बिल्कुल विपरीत था| ऐसा इसलिए क्योंकि उसे बैंक के अंदर कोई भी नगदी नही मिली और ऐसे में वो अपनी उसी सुरंग के जरिये वापस भी लौट गया| पर अगर इस पूरी घटना की कहें तो यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी और इस सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा सकता है के कैसे चोर बैंक के अंदर पहुंचा और कैसे उसने हर तरफ नगदी की तलाश भी की| और कोई नगदी न मिलने पर कैसे वो वापस भी चला गया|
पूरी घटना कैनरा बैंक के एक शाखा की है जो के सोहना नगर परिषद के एक गाँव में है| और इस पूरी घटना को चोर नें गुरूवार के दिन तकरीबन 3 बजे अंजाम दिया| बता दें के जब बैंक के मैनेजर और अन्य स्टाफ अगले दिन सवेरे बैंक में पहुचे तो संदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गये| और ऐसे में उन्होंने स्थानीय पुलिस और अन्य वरिष्ट अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी|
पुलिस नें बही तक की तहकीकात में यह बात पता लगाई है के चोर ने यह सुरंग बाहर से सीधे बैंक के रिकॉर्ड रूम के अंदर तक खोदी थी| और इसके बाद पुलिस नें पूरे घटनास्थल का भी जायजा लिया| बताते चले के पुलिस अब भी इस घटना की जाँच में लगी हुई है और बरामद हुई बैंक की सीसीटीवी फुटेज के दम पर पुलिस अब भी चोर की तलाश में लगी हुई है और जैसे ही कुछ सुराग मिलेगा तो तब इन चोरो को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी |