बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर दिवंगत सिंगर बप्पी लहरी के घर में खुशियों ने फिर दस्तक दी है। दिवंगत सिंगर बप्पी लहरी के बेटे बप्पा लहरी और उनकी पत्नी तनीषा वर्मा का इस समय खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि यह दोनों मम्मी-पापा बन गए हैं। हाल ही में कपल को दूसरे बेटे का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। सूत्रों के अनुसार, बप्पा लहरी की पत्नी और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
नन्हे मेहमान की एंट्री होने से लहरी परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। यह बप्पा लहरी का दूसरा बेटा है। बप्पा लहरी और उनकी पत्नी तनीषा वर्मा के बड़े बेटे का नाम कृश है और अब दूसरे बच्चे के जन्म के साथ ही उनका परिवार पूरा हो गया है। परिवार ने बच्चे के जन्म पर कहा कि ऐसा लगता है जैसे बप्पी दा वापस लौट आए हैं।
बप्पी लहरी के बेटे बप्पा दूसरी बार बने पिता
रिपोर्ट की मानें, तो बप्पा लहरी और तनीषा वर्मा के दूसरे बेटे का जन्म लॉस एंजेलिस में हुआ है। बप्पा लहरी का यह दूसरा बेटा है, जिसका नाम शिवाय रखा गया है। लहरी परिवार में एक और नन्हा सदस्य जुड़ने के बाद बप्पी लहरी के तीन पोते हो गए हैं। ई-टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से यह कहा गया है कि कपल ने अपने बच्चे के लिए पहले से ही खूब सारी शॉपिंग की थी। दोनों ही कपल अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे। वहीं सूत्र ने बताया कि मां और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और परिवार का ऐसा मानना है कि बप्पी लहरी वापस आ गए हैं।
आपको बता दें कि बप्पा लहरी और तनीषा ने बप्पी दा के निधन के करीब 10 महीने बाद 25 दिसंबर 2022 को अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। इस गुड न्यूज़ को शेयर करने के लिए कपल ने अपने परिवार के क्रिसमस सेलिब्रेशन से एक तस्वीर को साझा किया था। तस्वीर में बप्पा को पत्नी तनीषा और अपने बेटे के साथ देखा गया था, जिसमें उनके बेटे कृश अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर को दिखाते हुए नजर आए थे। कपल ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही यह लिखा था कि “लगभग हम में से चारों की तरफ से मेरी क्रिसमस।”
साल 2022 में हुआ था बप्पी लहरी का निधन
आपको बता दें कि बप्पी दा के परिवार में उनकी पत्नी, बच्चे और नाती-पोते हैं। 1977 में चित्रानी से बप्पी लहरी ने शादी की थी। उनके बेटे बप्पा लहरी और बेटी रीमा लहरी हैं। अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बप्पा और रीमा दोनों ही संगीत जगत से जुड़े हुए हैं। रीमा एक गायिका हैं, वहीं बप्पा संगीत निर्देशक हैं। महान गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का लंबी बीमारी की वजह से 15 फरवरी 2022 में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनको स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कई समस्याएं थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) की वजह से बप्पी लहरी का निधन हुआ था। बप्पी लहरी के यूं चले जाने की वजह से उनके परिवार के साथ साथ संगीत प्रेमियों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा था।