Site icon NamanBharat

‘बचपन का प्यार’ गीत गाने वाले वायरल सहदेव को मिली MG हेक्टेयर , सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पूल

कुछ लोगों की किस्मत रातों रात बदल जाती है, इस बात का हमें नहीं मालूम चलता की हमारे साथ क्या होने वाला है. बता दें कि जीवन की यही सबसे खास बात है कि हमें इसके अगले ही पल का नहीं पता होता. दरअसल बीते कुछ वक्त पहले से सहदेव दिरदो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं. आपको बता दें कि सहदेव एक टीनेज बच्चा है. वहीं सहदेव का गाँव एक नक्सली प्रभावित इलाके में पड़ता है. लगभग 2 साल पहले सहदेव दिरदो ने बचपन का प्यार गाना क्लास रूम में गाया था, वहीं अब जिस पर बादशाह ने रीमिक्स कर के सहदेव द्वारा गाए गए गाने को उपलोड कर दिया है. ऐसे में अब यह साॅन्ग इतना फेमस हो गया है कि हर कोई इस गाने पर रील बनाता दिखाई दे रहा है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गाने की वीडियो बनाने के बाद से ही सहदेव की किस्मत चमक चुकी है सहदेव अब पूरे देश में फेमस हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर सहदेव दिरदो को गाड़ी गिफ्ट में मिलने की खबर तेजी से वायरल हो रही है. जब इस बारे में खुद MG के शोरूम में काम कर रहे शख्स से सवाल किया गया की क्या कंपनी की तरफ से सहदेव को 23 लाख की गाड़ी दी गई है तो उन्होंने कहा की यह बात सच नहीं है. हमारी तरफ से दिरदो को कोई कार तोहफे में नहीं दी गई है, दरअसल उसको सिर्फ शोरूम में बुला कर 21000 रूपए का चेक दिया गया है. हालाँकि कार के साथ उनकी फोटोज खूब वायरल हो रही है.

हालाँकि इस वायरल वीडियो में जिस तरह से शोरूम वालो ने उन्हें 21000 का तोहफा दिया है, उसमे साफ़ दिखाई दे रहा है की सहदेव दिरदो को गाड़ी तोहफे में मिल रही है, मगर यह बात पूरी तरह से गलत साबित हो रही है. फिलहाल के लिए उनका गाना इंटरनेट पर खूब चल रहा है, उनकी तारीफ हर तरफ की जा रही है. आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि वह एक गायक बनना चाहते हैं. वहीं बता दें कि सहदेव दिर्दो के इस गाने को छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने सुना और यह गाना सुनते ही वह सहदेव के फैन बन गए थे. ऐसे में मुख्य मंत्री बघेल सहदेव से मिले और उनका गाना उनके मुंह से सुना. वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है कि, “बचपन का प्यार… वाह!” बादशाह के साथ सहदेव अब इस गाने में 11 अगस्त को नाचते दिखाई दे रहे हैं. बता दें की गाने की शूटिंग पूरी हो गई है और गाना यूट्यूब पर आ गया है.

दरअसल ऐसे में इस गाने में आस्था गिल भी दिखाई दे रही है. वहीं अधिक जानकारी के लिए बता दें कि सहदेव के घर पर ना टीवी उपलब्ध है, ना मोबाइल फोन मौजूद है. गौरतलब है कि इसके बावजूद सहदेव ने यह गाना दूसरे के मोबाइल पर सुना और याद कर लिया था. आपको बता दें कि उन्होंने यह गाना 26 जनवरी पर गाने के लिए याद करवाया गया था. ऐसे में उनके अध्यापक ने उनको यह गाना गाते हुए वीडियो बना लिया था और उसको इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया था. उनका यह गाना इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा है.

Exit mobile version