Site icon NamanBharat

इन 3 बॉलीवुड एक्ट्रेस की माँ दिखने में नहीं लगती किसी हीरोइन से कम, तस्वीरे देख आपको भी हो जायेगा यकीन

हमारे बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं वही बॉलीवुड की कुछ हीरोइन तो आज इतना आगे निकल चुकी हैं कि वह आज हॉलीवुड जाकर अपना व अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं.बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी खूबसूरत दिखाई देती है अंदर से बहुत अलग होती है इसके साथ ही फिल्मों में अपने ग्लैमर के जलवे बिखेरने वाली अभिनेत्रियों और उनके परिवार के जानने के बारे में उनके फैंस को काफी दिलचस्पी भी होती है कई बार हम फिल्मो में दिखाए जाने वाले किरदार को हम उनका असली जीवन मान बैठते है हालांकि ऐसा होता नहीं है|

दर्शक अपने पसंदीदा अभिनेत्रियो की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए बेताब रहते है. आज इस कड़ी में हम आपको बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की माँ की खूबसूरत तस्वीर से अवगत कराएँगे.दर्शक अपने चहेतों की निजी जिंदगी के बारे में जानने के भी कफी इच्छुक होते हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों की माँ की खूबसूरत तस्वीर दिखने जा रहे हैं|

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनकी खूबसूरती और ग्लैमर के तो सभी दीवाने होते हैं, क्या कभी आपने उनकी मॉम्स को देखा है| अगर नही देखा तो आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस की माँ को जो बेटी के जैसी ही बेहद आकर्षक और खूबसूरत हैं| इनके फैन्स की दीवानगी इतनी हैं कि यह जहा भी जाती हैं वहीं लोगो की भीड़ इक्कठा कर लेती है,लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जितना खूबसूरत यह दिखती हैं इनकी मां भी  किसी हीरोइन से कम नही दिॆखती हैं आइये दिखाते हैं बॉलीवुड हीरोइन की खबूसूरत माँ की तस्वीरें…

1.दीपिका पादुकोण की माँ उज्जला

सबसे पहले अगर हम बात करे तो बॉलीवुड से लेकर ह़ॉलीवुड में अपने जलवे  बिखरे वाली  एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भला कौन नहीं जानता होगा इनके तो लाखो दीवाने होते है इन्होने एक से बढ़कर हिट फिलमो में नाम कमाया है वहीं आपको बता दे की इनकी मां भी कम सुंदर नहीं, इनका माँ का नाम उज्जला  जो कि दीपिका की तरह ही बहुत क्यूट है|

2.उर्वशी रौतेला  की माँ मीरा रौतेला

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस है। उर्वशी ने साल 2015 में मिस दिवा का टाइटल जीता था।उनकी खूबसूरती उन्हें अपनी माँ से मिली है।उनकी माँ का नाम मीरा रौतेला है जो काफी फैशनेबुल है।एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत में से गिनी जाती हैं| उर्वशी  की खूबसूरती देख हर कोई इनके पीछे पागल रहता है लेकिन वहीं इनकी मां की बात की जाए तो इनकी मां की खूबसूरती देखकर भी हैरान रह जाओंगे इनकी मां किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं|

3.श्रद्धा कपूर  की माँ शिवांगी

आशिकी गर्ल के नाम से मशहूर श्रधा कपूर को भला कौन नही जनता उन्होंने अपनी अदाकारी से करोडो दिलो पर राज किया है| श्रद्धा कपूर की माँ शिवांगी कपूर भी अपनी बेटी की तरह काफी प्रसिद्ध हैं और काफी स्मार्ट भी बॉलीवुड क्यूट  एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बात करें तो इनकी माँ शिवांगी पहले बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं| अगर देखा जाये तो श्रद्धा बिल्कुल अपना मां शिवांगी पर गई हैं.

Exit mobile version