कभी लोगों के लिए मिसाल हुआ करती थी करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती, दोनों के रिश्ते में दरार बन गई थी ये फिल्म
बॉलीवुड इंडस्ट्री में करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती को एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है। करण जौहर और शाहरुख खान की कई सालों पुरानी दोस्ती फिल्मी पर्दे पर भी खूब दिखाई दी थी। दोनों ने पहली बार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में भले ही करण जौहर ने छोटा सा रोल किया था लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो चुकी थी।
दोनों की दोस्ती में आई दरार-
आपको जानकर हैरानी भी होगी कि करण जौहर ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी डेब्यू फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान के साथ की थी। वहीं करण जौहर ने शाहरुख के साथ कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना और माय नेम इज खान जैसी फिल्में बनाई। लेकिन दोनों की दोस्ती में एक ऐसा भी मोड़ आया जब दोनों के बीच दरार पैदा हो गई।
किताब के जरिए करण ने तोड़ी चुप्पी-
बता दें कि करण जौहर ने अपनी किताब अनसूटेबल ब्वॉय में शाहरुख खान के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र किया है। करण ने बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी दोस्ती को देखते थे और कैसे एक फिल्म ने फिर से उनकी दोस्ती को मजबूत कर दिया। अपनी बुक में करण जौहर ने बताया है कि शाहरुख एक पजेसिव दोस्त हैं और मुझे लगता है कि मैंने उनके बिना फिल्म बनाई तो उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा दुख हुआ और मुझे लगता है कि मैं भी तब दुखी हुआ था जब उसने मुझे उस तरह से करीबी महसूस नहीं कराया। मैंने इसे अलग तरह से लिया। मुझे लगता है कि हम बिना किसी कारण के दो आहत दोस्त थे।
पार्टी में भूले पुरानी बातें-
खबरों की मानें तो शाहरुख और करण जौहर के बीच काफी लंबे समय तक अनबन रही। जिसके बाद दोनों की मुलाकात फिल्म पीकू की सक्सेस पार्टी के दौरान हुई। इस पार्टी में दोनों ने अपनी पुरानी बातों को भुला दिया। वहीं पाटी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थी जिसमें जोया अख्तर, होमी अदजानिया और अनीता श्रॉफ अदजानिया भी मौजूद थी। आपको बता दें कि साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान बतौर मुख्य भूमिका में थे। साल 2010 में करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ फिल्म माई नेम इज खान की थी। उसके बाद जब वे फिर से मिले तो 2016 में ऐ दिल है मुश्किल की। हालांकि इसमें शाहरुख कैमियो रोल में नजर आए थे।
अफवाहों पर करण जौहर ने दिया जवाब-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती को लेकर कई तरह की बातें भी सामने आई। जिसका जिक्र करते हुए करण जौहर ने अपनी बुक में लिखा है कि ‘अगर मैं आपसे कहूं कि आप अपने भाई के साथ सो रहे थे तो आपको कैसा लगेगा? मेरे लिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शाहरुख और मैं किस तरह के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। वह एक पिता की तरह हैं। एक बड़े भाई की तरह हैं।’
करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म अजीब दास्तान पर काम कर रहे हैं। करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया है। इस फिल्म में आपको क्राइम से लेकर रिश्तों की उधेड़बुन और एक साथ चार अलग अलग कहानियां देखने को मिलेंगी। वहीं इस फिल्म को फिल्म को चार अलग -अलग डायरेक्टर शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घायवान और कायोज़ ईरानी ने डायरेक्ट किया है।