एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में मेजर और कर्नल रह चुके हैं ये 6 फिल्मी सितारे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से एक्टर हैं, जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से दुनिया भर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है परंतु आज वह एक्टर जिस मुकाम पर खड़े हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कई एक्टर अलग-अलग फील्ड में नौकरी किया करते थे लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कोलकाता में बिज़नेस एक्सक्यूटिव की नौकरी करते थे। वहीं रजनीकांत बस कंडक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि बोमन ईरानी ने वेटर, अक्षय कुमार ने शेफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वॉचमैन और अरशद वारसी ने सेल्समैन तक की नौकरी की हुई है।

इतना ही नहीं बल्कि कुछ बॉलीवुड के सितारे ऐसे भी हैं जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में कार्यरत थे। इनमें से कई तो सेना में कर्नल और मेजर जैसे पदों पर भी रह चुके हैं।

मगर किस्मत में उनका अभिनय लिखा था जो आज लोगों को अपने अभिनय का हुनर दिखा रहे हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन सेलेब्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने कभी भारतीय सेना में काम किया है।

बिक्रमजीत कंवरपाल

29 अगस्त 1968 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में जन्मे बिक्रमजीत कंवरपाल 1989 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। 12-13 साल के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल साल 2002 में भारतीय सेना से मेजर के पद पर रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने का ठान लिया और यह सपना 2003 में पूरा हुआ। उन्होंने इस वर्ष में डेब्यू किया था।

बिक्रमजीत कंवरपाल ने अपने एक दशक से भी लंबे एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से ‘पाप’, ‘पेज 3’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘क्या लव स्टोरी है’, ‘हाइजैक’, ‘रॉकेट सिंह-सेल्समैन ऑफ द इयर’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’, ‘आरक्षण’, ‘मर्डर 2’ ‘जोकर’, जब तक है जान’, ‘शौर्य’, ‘हीरोइन’, ‘हेट स्टोरी 2’ जैसी फिल्मे शामिल हैं। लेकिन 52 वर्ष की उम्र में कोरोना की वजह से मई 2021 में उनका निधन हो गया था।

रुद्राशीष मजूमदार

मेजर रुद्राशीष मजूमदार फिलहाल फिल्म “जर्सी” को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि रुद्राशीष मजूमदार ने भारतीय सेना को बतौर मेजर अपनी सेवाएं दी हैं और यह अब बॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं।

रुद्राशीष मजूमदार जर्सी फिल्म से पहले छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी नजर आए थे। 7 सालों तक रुद्राशीष मजूमदार ने देश की सेवा की। फिल्मों के अलावा उन्हें कई टीवी कमर्शियल और म्यूजिक वीडियो में भी देखा जा चुका है।

गुफ़ी पेंटल

आप सभी लोगों ने बी. आर. चोपड़ा का सीरियल “महाभारत” तो देखा ही होगा। इस सीरियल में पॉपुलर किरदारों में शकुनी मामा भी शामिल थे। शकुनी मामा का किरदार गुफी पेंटल ने निभाया था। बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि शकुनी बनने से पहले गूफी पेंटल आर्मी में थे।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि 1962 में जब भारत और चीन के बीच युद्ध शुरू हुआ तब वह इंजीनियरिंग कर रहे थे और इसी दौरान कॉलेजों से आर्मी की सीधी भर्ती हुई थी, जिसमें गूफी भी शामिल थे। गूफी पेंटल बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

आनंद बख्शी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी के द्वारा लिखे गए सदाबहार गाने आज भी लोग सुनना बहुत पसंद करते हैं। आनंद बख्शी ने रॉयल इंडियन नेवी में कैडेट के रूप में 2 वर्ष तक कार्य किया।

मोहनलाल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने करियर में ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया है और लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं लेकिन वह अभिनेता बनने के बाद भारतीय ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं। साल 2009 में मोहनलाल ने रैंक हासिल की थी। वह कानपुर में टेरिटोरियल आर्मी’ की 122वीं इंफ़ेंट्री बटालियन की पोस्ट कमीशनिंग प्रशिक्षण से साल 2010 में गुजरे थे।

रहमान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता रहमान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है परंतु बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिनको यह जानकारी होगी कि उन्होंने बतौर पायलट “रॉयल इंडियन एयर फ़ोर्स” में अपनी सेवाएं दी हैं। एक्टर बनने के लिए उन्होंने पायलट की जॉब छोड़ दी थी। रहमान कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें से जीत (1948), बड़ी बहन (1949), परदेश (1950), प्यासा (1957), चौदवीं का चांद (1960), साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962), दिल ने फिर याद किया (1966) और वक़्त (1965) जैसी फिल्में शामिल हैं।