भाई की शादी का बचा खाना लेकर राणाघाट स्टेशन पहुंची महिला गरीबों में खाना बांटने, लोग बोले- ‘इंसानियत की मिसाल है ये देवी’

इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि दान पुन्य करने में अधिक विश्वास रखते हैं. वैसे देखा जाए तो भगवान भी उन्हीं लोगों से प्रसन्न होता है जो अपने से छोटों की मदद करने में विश्वास रखते हैं. कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में देखने को मिला जहां राणाघाट स्टेशन पर बैठी एक महिला की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होती देखने को मिल रही है. यह महिला स्टेशन पर बहुत भारी भरकम साड़ी पहने और गहने पहने हुए पाई गई थी जिसके पास भोजन की बड़ी-बड़ी बाल्टीयां रखी हुई थी. इस सजी-धजी महिला को स्टेशन पर खाना बांटते हुए देखकर हर कोई उनके लिए दुआएं मांग रहा है. आइए बताते हैं आपको यह महिला कौन है आखिर वह राणाघाट स्टेशन पर क्या कर रही थी.

खबरों के अनुसार इस महिला का नाम पपियाकर बताया जा रहा है जो कि अपने भाई की शादी से बचे हुए फूड को स्टेशन पर बांटने के लिए लिए आई थी. इस महिला ने इस बचे हुए भोजन को उन जरूरतमंदों को खिला दिया जोकि दो पल की रोटी जुटाने में पूरा दिन मेहनत करते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने परिवार का पेट नही भर पाते हैं. महिला की है तस्वीरें वेडिंग फोटोग्राफर निरंजन मंडल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर की है. इसके बाद इन तस्वीरों को कैल्कटा इंस्टाग्रामर्स द्वारा भी शेयर किया जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Calcutta Instagrammers (@ig_calcutta)

सोशल मीडिया पर पपियाकर को लेकर तरह तरह के विचार देखने को मिल रहे हैं हर कोई उनकी तस्वीरों को देख कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. इन वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि महिला स्टेशन पर बैठी हुई है जिसके पास दाल चावल और सब्जी व मिठाइयों की कुछ बाल्टियां भरी हुई पड़ी है और वह वहां पर मौजूद गरीब लोगों को खाना बांट रही है. तस्वीरों में पापियाकर बड़ी महिलाओं से लेकर उनके बच्चों तक को बेहद प्रेम भाव से खाना खिलाती नज़र आ रही है . तस्वीरों को देखकर लोग उनकी दयालुता को प्रणाम कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर लोगों के तरह तरह के विचार देखने को मिले जहां पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘जहां आज के जमाने में लोग अपनी बेसिक जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते वहीं यह दया की मूरत आज भी कहीं ना कहीं हमें इंसानियत पर विश्वास करने को मजबूर कर रही है.’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘महिला के इस प्रयास ने हमारी आंखें खोल दी है इस महिला को हमारा सैल्यूट है जो कि हमें ऐसे नेक काम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.’ इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और यूजर ने महिला की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘ मुझे लगता है यह महिला खुद दुल्हन है और वह गरीबों में खाना बांट रही है. यह मेरा ख्याल है क्योंकि मैं बंगला नहीं पढ़नी जानता.’