Site icon NamanBharat

Jokes: खूबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली.साथियों ने पूछा

कहा जाता है कि मुस्कान अनगिनत अनकहे शब्दों की कह जाती है। एक मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है |तनाव हर किसी की जिंदगी में कुछ इस कदर से घर कर गया है कि निकलना मुश्किल है. हालांकि, ये बात भी सभी को मालूम है कि चिंता से किसी समस्या को नहीं सुलझाया जा सकता. इसके बावजूद भी हर कोई तनाव में जी रहा है. लेकिन, इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अगर कोई चीज है जो चंद सेकेण्ड का ही सही सूकून देती है तो वो है जोक्स या चुटकुले. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ख़ास आपके लिए कुछ ख़ास जोक्स सिलेक्ट कर के लाए हैं. जब आप इन जोक्स को पड़ेंगे तो हँसे बिना रह नहीं पाएंगे.

1.पप्पू – यार, लोग कहते हैं कि ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं…
गप्पू – हां, सही बात है।
पप्पू – पर मेरे तो पैर के अंगूठे का नाखून ही टूट गया ना…!!!

2.एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था,
जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’!
यह पढ़कर पति का सिर चकरा गया…
फिर उसने दोबारा पढ़ा तो समझ आया, लिखा था –
‘पन्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’…!!!

3.एक आलसी आदमी कह रहा था…
पता नहीं समाज आलसी लोगों से
नफरत क्यों करता है… .
जबकि… . वो तो बेचारे कुछ करते भी नहीं है…!!!

4.एक दोस्त – शादी क्यों करनी चाहिए? . . .
दूसरा दोस्त – शादी इसलिए करनी चाहिए,
ताकि पता चल सके कि शादी
क्यों नहीं करनी चाहिए…!!!

5.गोलू को मुगलों ने पकड़ लिया और अकबर के पास ले के गये .
अकबर : इसे बंदी बना दिया जाए .
गोलू : नही ..नहीं ..जहाँपनाह ..रहम करो ..
मुझे बंदा ही रहने दो

6.बेटा : चलो पापा सर्कस देखने चलते है |
पापा : नहीं बेटा , मै बहुत बिजी हु |
बीटा : पापा उसमे कैटरीना कैफ शेर की सवारी करने वाली है ।
पापा : बहुत जिद्दी हो गया है तू ,हर बात जिद करके मनवा लेता है ,
चलो बहुत दिन हो गए शेर देखे हुए |

7.लड़की : बादल गरजे, तो तेरी याद आती है…
सावन आये, तो तेरी याद आती है…
जब बारिश की बूंदे टपकें, तो तेरी याद आती है..
लड़के (हरियाणवी) ने रिप्लाई किया :
पता है। तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है, लौटा दूंगा.. मर मत….

8.पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे…
पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूं या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो।
पति: फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था..

9.मास्टर जी– मुहावरे का अर्थ बताओ “सांप की दुम पर पैर रखना”
स्टूडेंट– पत्नी को मायके जाने से रोकना
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इसे बाहर निकालू या
क्लास का मॉनीटर बनाऊ…

10.पति : ये क्या..? तुम एक और साड़ी ले आई..
अभी परसों ही तो… पत्‍नी (गुस्से में) : क्या कहा.?
क्या अभी परसों ..?
पति : नहीं मेरा मतलब है परसों भी तो एक ही लाई थी, आज दो ले आती…

11.पत्नी: आपको बर्थडे पर क्या गिफ्ट चाहिए?
पति: बस थोड़ी इज्जत से बात कर लिया करो।
पत्नी 2 मिनट सोचकर बोली: नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।

Exit mobile version