इस लड़की की हैंडराइटिंग कंप्यूटर को भी देती है मात, आप भी देखें इस खूबसूरत लिखावट को
हर किसी में कोई न कोई खास बात या कोई न कोई कौशल अवश्य ही होता है, मनुष्य अपने जन्म से ही कुछ न कुछ हुनर लेकर पैदा होता है, लेकिन बहुत सारे हुनर और स्किल ऐसी होती हैं जो हम इसी दुनिया में पैदा होने के बाद सीखते हैं. हालाँकि दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है ऊपरवाला हर किसी को कुछ न कुछ खास टैलेंट जरूर देकर भेजता है लेकिन हर कोई इसको पहचान नहीं पाता है, और न उसका सही उपयोग कर पाता है मगर कुछ लोग अपने टैलेंट को पहचानकर उसे अपने जीवन का आधार बना लेते है.
आज हम यहां जिस टैलेंट की बात कर रहे है उस टैलेंट को निखारने के लिए कोशिश हमारे बचपन से ही होने लगती है. बचपन से ही हम प्रयासरत रह कर अपने भीतर गुणों को डेवलप कर सकते हैं. बता दें महात्मा गांधी भी तमाम कोशिशो के बाद इस टैलेंट को नहीं निखार पाएं और उसका मलाल उन्हें सारी उम्र रहा. हम यहाँ उनकी लिखावट की बात कर रहे हैं, उन्होने तमाम कोशिश की लेकिन अपनी हैंडराइटिंग को खूबसूरत कर पाने में असफल रहें, दरअसल उन्होने अपनी बायोग्राफी में अपनी लिखावट का जिक्र किया है.
हालाँकि हम यहां जिस लड़की की बात कर रहे है वह लड़की दुनिया के सबसे खूबसूरत अक्षर अपने हाथों से बनाती है और इसकी लिखावट को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. इस लड़की की हैंडराइटिंग बेहद खूबसूरत है. सभी जानते हैं पढ़ाई शुरू करने के साथ ही बच्चों को सुंदर हैंडराइटिंग के लिए भी नसीहतें मिलनी शुरू हो जाती है. स्कूल के टीचर्स से लेकर हमार माता पिता भी अच्छी राइटिंग की हिदायत देते हुए नहीं थकते है. हर कोई चाहता है उनके बच्चे सुंदर शब्द लिखे और क्यों न चाहे आखिर परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में सुंदर हैंडराइटिंग काफी मददगार साबित होती है.
आज यहां हम नेपाल की रहने वाली प्रकृति मल्ला की बात कर रहे हैं, प्रकृति मल्ला आठवी क्लास की स्टूडेंट है. इसकी लड़की की हैण्डराइटिंग को देख कर लगता है की जैसे इस बच्ची ने अपने हाथों से न लिखकर किस कंप्यूटर से लिखकर उसका प्रिंट आउट निकाला हो. इस लड़की के इसी टैलेंट से आज इसकी हैंडराइटिंग के दुनिया में चर्चें होते हैं. बता दें यह लड़की नेपाल के सैनिक आवसीय महाविद्यालय में पढ़ती है. उनकी हैण्ड राइटिंग देखकर बड़ो-बड़ो को पसीने आ जाते है. आपको बता दें प्रकृति मल्ला को अपनी इस खुबसूरत राइटिंग की वजह से नेपाल की सरकार और सेना के द्वारा सम्मानित भी किया जा चूका है.
आज प्रकृति इस मंजिल पर आ पहुंची है की उसकी हैंड राइटिंग की पूरी दुनिया तारीफ करती है. सोशल मीडिया के जमाने में आज प्रकृति की हैंडराइटिंग फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो चुकी है. और उनकी पोस्ट ने उन्हें दुनियाभर में उन्हें मशहूर कर दिया है. उनके इसी कौशल से दुनिया में आज लाखों लोग जानते हैं.