सावधान: माइक्रोवेव में खाना गर्म करने जा रहे हैं तो इन बातों को जरूर जान लें, वर्ना बाद में पड़ सकता है पछताना
आज कल के आधुनिक युग में अमूमन हर इंसान व्यस्त है इस चक्कर में लोग अपनी सुविधानुसार अपनी जिंदगी जीना ज्यादा पसंद करते हैं. इसी वजह से आजकल आधुनिक चीजों का भी उपयोग लोग तेजी से करने लगे हैं जैसे की माइक्रोवेव, एक टाइम खाना बनाया और उसे ही माइक्रोवेव में गर्म करके दो बार खाते हैं क्यूंकि लोगों के पास इतना वक़्त नहीं है की वो घर आके अपने लिए खाना बना सके और इसलिए या तो लोग एक बार का ही बना खाना दो बार खाते हैं या फिर बाहर से आर्डर करके उसे खाते हैं. अब लोग खाना गर्म करने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन वो ये भूल जाते हिं की इसे इस्तेमाल करने से पहले उन्हें कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चहिये. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान माइक्रोवेव इस्तेमाल करने से पहले जरूर रखना चहिये. तो आईये जानते हैं की कौन सी है वो जरूरी बातें.
प्लास्टिक के बर्तनों में भूलकर भी खाना गर्म ना करें
लोग आमतौर पर माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के लिए प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा भूलकर भी नहीं करना चहिये. आपको बता दिएँ की प्लास्टिक के बर्तनों में बिस्फेनेल और थाल्लेट जैसे दो रसायन मिले होते हैं, बिस्फेनेल जहाँ पस्टिक को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है वही थाल्लेट का इस्तेमाल प्लास्टिक के बर्तनों को लचीला बनाने के लिए जाता है. जब इन बर्तनों में माइक्रोवेव में खाना गर्म किया जाता है तो ये रसायन उत्तेजित हो जाते हैं जो आपके खान एके साथ भी घुल जाते हैं लेकिन लोगों को इसका पता नहीं चलता है. इसलिए भूलकर भी माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के लिए प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल ना करें इससे आपको बांझेपन की समस्या भी आ सकती है.
माइक्रोवेव के लिए बने बर्तनों में ही खाना गर्म करें
आपको बता दें की माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के लिए विशेष रूप से बाजार में उसके लिए अलग से बर्तन मौजूद है जो की विशेष रूप से माइक्रोवेव के लिए ही बनाये गए हैं. अगर आप खाना गर्म करने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं तो बेहतर है की आप इसके साथ ही सात बजार में मिलने वाले माइक्रोवेव वाले बर्तन भी खरीद लें इन बर्तनों पर विशेष चिन्ह बने होते हैं जो की fdi से प्रमाणित होते हैं और में खाना गर्म करने पर आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है.
इसके अलावा भी कुछ ऐसी बातें जिनका ध्यान माइक्रोवेव में खाना गर्म करते वक़्त जरूर रखना चहिये जैसे की भूलकर भी टूटे हुए माइक्रोवेव बर्तन में खाना गर्म न करें. आगर आपके पास माइक्रोवेव वाले बर्तन उपलब्ध नहीं है तो इमरजेंसी के हालात में आप किचन पेपर टॉवल में भी खाना रख कर उसे गर्म कर सकते हैं. इसके अलावा माइक्रोवेव में खाना गर्म करते वक़्त इस बात का ख़ास ध्यान रखना चहिये की खाना प्लास्टिक के संपर्क में ना आये वरना ये आपकी स्वस्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.