टीवी के कई सारे ऐसे शो हैं जिन्होंने लोगों के दिलों पर कम समय में राज किया है. इन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इन टीवी शो में काम करने वाले किरदारों की कलाकरी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है. उन्हीं टीवी सीरियल में से भाभीजी घर पर हैं भी है. इस शो में अम्मा जी का किरदार सभी दर्शकों को खूब हंसाता है. कम समय के लिए ही सही, जब भी वो स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों के चेहरे पर उन्हें देखने भर से मुस्कान आ जाती है. अम्मा जी अपनी बहू को जितना अधिक मानती है उतना ही अपने बेटे को डांटती रहती है और उसे ‘बैल’ कहकर बुलाती है बता दें इस किरदार को सोमा राठौड़ निभाती हैं. इस कॉमेडी शो में अम्मा जी की कॉमिक टाइमिंग देखते ही बनती है. आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
हालाँकि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सोमा अपने ऑन स्क्रीन बेटे मनमोहन तिवारी से कई साल छोटी हैं. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जहां सोमा 40 साल की हैं. वहीं, मनमोहन तिवारी यानी कि रोहितास गौड़ की उम्र 54 साल है. और शुभांगी अत्रे जो इनकी बहू अंगूरी का किरदार निभाती हैं, इनसे बस एक साल छोटी हैं. उम्र का इतना फासला होने के बावजूद भी अम्मा जी का किरदार सोमा बेहद ही खूबसूरत ढंग से निभाती हैं. लोगों को इनका किरदार बेहद पसंद है.
दरअसल सोमा का मोटा शरीर उन्हें अम्मा जी यानि रामकली के किरदार के लिए एकदम परफेक्ट बना देता है. लेकिन वो हमेशा से ऐसी मोटी नहीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सालों पहले उनका अपने पति से तलाक हो गया था. पति से अलग होने के कारण उन्हें डिप्रेशन हो गया जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ा और उनका वजन बहुत बढ़ गया था.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोमा जब 23 साल की थी तब उनकी शादी हो गई थी. सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पति से वो मिली थी, बाद में दोनों में प्यार हो गया और शादी भी हो गई. दोनों का रिश्ता 10 सालों तक चल पाया था. रिश्तों में तनाव के कारण दोनों ने अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया. उसके बाद से इनकी सेहत पर असर पड़ा.
यहाँ अगर उनके बचपन की बात करें तो सोमा का जन्म रायपुर में हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ही उनके माता-पिता उन्हें लेकर नेपाल चले गए थे. इसके बाद कुछ समय उनका परिवार असम में भी रहा था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोमा ने अपने करियर की शुरुआत ‘लापतागंज’ धारावाहिक सीरियल से की थी. इसमें उन का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था और यही से उन्होंने कॉमेडी को भी अपना लिया था. उसके बाद से इन्होंने टीवी पर खूब कमाल किया और अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया.