हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
संता शराब पीकर नंबर डायल करता है,
तभी लड़की की आवाज आती है –
कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है,
कृपया रिचार्ज करवाएं।
संता – बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए।
पत्नी – सुनो जी बाहुबली अच्छी है देख लो।
पति व्हाट्सएप चलाता हुआ बाहर गैलरी में चला गया।
पत्नी – अंदर आजाओ मैंने बाहुबली बोला है। बाजूवाली नहीं।
संता घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था…
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं।
बंता – क्यों भाई, तुमने क्या किया?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पर जोर से डंडा मार दिया था।
बंता – तो वो मर गई क्या?
संता – नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी।
पति- ये कैसी दाल बनाई है…? ना नमक है,
ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है…!
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो,
कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं…!
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ,
कब से देख रही हूं… पानी में डुबो डुबो कर रोटी खा रहे हो…!
पति भागा भागा होटल के मेनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला
जल्दी चलो, मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है
मेनेजर-मैं क्या करूं
पति-कमीने, खिड़की नहीं खुल रही है
दो चूहे एक पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा,
एक चूहा हाथी पर गिर गया
तभी दूसरा चूहा बोला…
दबा कर रख साले को मैं भी आता हूं….
एक हाथी ने जिन्दगी में पहली बार चूहा देखा
हाथी ( चूहे से ) -तुम कौन हो ?
चूहा ( हाथी से ) – मैं चूहा हूं
हाथी – तुम्हारी उम्र क्या है ? चूहा – एक साल
हाथी – उम्र तो मेरी भी एक साल है लेकिन तुम तो बहुत छोटे हो यार !
चूहा – दरअसल मैं तीन-चार महिने से बीमार चल रहा हूं
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, ”कि मैं सो रहा था”…
तब से वाकई में पति की नींद गायब है…
एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे
तभी उनकी टक्कर हो गई.
युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी
युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?
युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है
पर मुझे दहेज में मिली है
एक शख्स पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठा था।
पीछे से एक महिला आई और धीरे से कंधा दबाते हुए बोली, आइए चलते हैं।
शख्स पसीने-पसीने हो गया और बोला-
मैं शादीशुदा हूं और यहां पार्लर में मेरी बीवी भी साथ है।
महिला- अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूं।