बिग बॉस के 14 सालों के इतिहास में अब तक इन 7 महिला कंटेस्टेंट को मिली है सबसे तगड़ी फीस , देखें लिस्ट

बिग बॉस का क्रेज आज दर्शकों में कितना अधिक है इस बारे में तो हमे शायद ही बताने की जरूरत है| और ऐसे में बिग बॉस शो के तमाम दर्शकों के मन में यह सवाल अक्सर ही उठते हैं के आखिर शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स को आखिर कितनी फीस दी जाती है| और ऐसे में आज अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको आपके इन्ही सवालों के जवाब देने जा रहे हैं| तो चलिए हम एक एक करके बताते हैं इन कंटेस्टेंट्स और इनकी फीस के बारे में-

रश्मि देसाई (बिग बॉस सीजन-13)

बिग बॉस के 13 वें सीजन में रश्मि देसाई नजर आई थीं और उन दिनों बिग बॉस के घर से रश्मि को लेकर आये दिन खबरें सामने आती रहती थी| बता दें के कई खबरों में ऐसी बातें सामने आई थीं के पीटीआई हफ्ते रश्मि को तकरीबन 15 लाख रुपये दिए जाते थे और वो इस शो में अंत तक बनी भी हुई थीं| बता दें के रश्मि 13वीं सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट थीं|

देवोलीना भट्टाचार्जी (बिग बॉस सीजन-13)

स्टार प्लस के ‘साथ निभाना साथिया’ सीरिअल में गोपी का लीड किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री देबोलीना भट्टाचार्जी नें भी बीस बॉस के 13वें सीजन में शिरकत दी थी और देबोलीना नें शो में कुल 63 कदीन बिताये थे| वहीँ अगर एक हफ्ते की कहें तो देबोलीना को उसके लिए लगभग 12 लाख रुपये दिए जाते थे|

दीपिका कक्‍कड़ (बिग बॉस सीजन-12)

टीवी इंडस्ट्री की फेमस और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेज की सूची में शामिल एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस के 12वें सीजन में देखा गया था| बता दें के इन्हें एक हफ्ते के लिए तकरीबन 15 लाख रुपये दिए जाते थे और साथ ही हम आपको बताते चले के दीपिका इस साल विनर भी रही थी जिसके चलते इन्हें 30 लाख रुपयों का एक विनिंग अमाउंट भी दिया गया था|

हिना खान (बिग बॉस सीजन-11)

हिना खान नें बिग बॉस के 11वें सीजन में शिरकत दी थी और इस बार बिग बॉस में नजर आने के बाद इन्होने अपने सबसे मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को भी छोड़ दिया था| बता दें के इस शो में नजर आने के लिए हिना खान को लगभग 25 लाख रूपए प्रति हफ्ते मिलते थे| अगर फाइनेंसियल एक्सप्रेस की खबरों की माने तो ऐसा सामने आया था के हिना को शो के लिए तकरीबन 1.75 करोड़ रुपए दिए गए थे।

शिल्‍पा शिंदे (बिग बॉस सीजन-11)

बिग बॉस के 11वे सीजन की विनर रहीं शिल्पा शिंदे को शो में नजर आने के लिए कुल ८५ लाख रूपए मिले थे और इसके साथ इन्हें 44 लाख का एक विनिंग अमाउंट भी दिया गया था|

वीजे बानी (बिग बॉस सीजन 10)

वीजे बानी बिग बॉस के 10वें सीजन में नजर आई थीं जहाँ इन्हें सिर्फ शो में नजर आने के 1.5 करोड़ दिए गये थे| बताते चले के ये शो की रनरअप रही थी|

करिश्‍मा तन्‍ना (बिग बॉस सीजन 8)

करिश्मा तन्ना इस शो के 8 वें सीजन में नजर आई थीं जहाँ इन्हें शो में आने के लिए प्रति हफ्ते 11 लाख रुपये दिए जाते थे| बता दें के करिश्मा उन दिनों शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आती थी|