शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का हुआ निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। सूत्रों के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। उनकी किडनी का इलाज चल रहा था। अचानक से ही राकेश झुनझुनवाला के निधन से हर कोई अचंभित है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। रविवार सुबह 6:45 बजे पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है। अस्पताल ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई। करीब 15-20 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। वह घर आ गए थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अकासा एयरलाइंस की शुरुआत भी की थी।
आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में मुंबई में हुआ था। वह मुंबई में ही पले बड़े हैं। राकेश झुनझुनवाला के पिता आयकर अधिकारी के रूप में तैनात थे। आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई जब हाल ही में उन्होंने अपनी एयरलाइन की शुरुआत की थी। इसका नाम अकासा एयर है।
राकेश झुनझुनवाला की सूझबूझ की मिसाल दी जाती थी। उन्हें शेयर बाजार का बिगबुल भी कहा जाता था। राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम रेखा है। आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है। दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फ़ीसदी है। बता दें कि पिछले महीने 5 जुलाई को उनका जन्मदिन था। उनके अचानक निधन की खबर ने पूरे बाजार को सकते में डाल दिया है।
आपको बता दें कि 36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के सफर की शुरुआत की थी। उनके बारे में ऐसा कहा जाता था कि वह मिट्टी भी छू ले तो सोना बन जाती है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ ₹5000 से उन्होंने निवेश के सफर की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ बताई जाती है।
बता दें कि शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला की दिलचस्पी पिता की वजह से हुई थी। उनके पिता टैक्स ऑफिसर थे। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ शेयर बाजार की बातें करते थे। राकेश को भी इसमें बड़ा मजा आता था। राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज में पढ़ते हुए ही शेयर बाजार में दस्तक दी थी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से उन्होंने सीए की डिग्री हासिल की। लेकिन दलाल स्ट्रीट में उनकी रुचि अधिक थी।
उन्हें यकीन था कि अगर कहीं से बड़ा पैसा बनाया जा सकता है तो वह सिर्फ यही जगह है। राकेश झुनझुनवाला RARE इंटरप्राइजेज नाम की निजी ट्रेडिंग फॉर्म चलाते थे। इसकी नींव उन्होंने 2003 में रखी थी। इस कंपनी के पहले 2 शब्द RA उनके नाम पर थे। वहीं RE उनकी पत्नी रेखा के नाम के शुरुआती शब्द हैं। हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन इंडस्ट्री में कदम रखा था। राकेश झुनझुनवाला के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनका जादुई हाथ जिस शेयर पर पड़ जाता था, वह रातों-रात बुलंदियों पर पहुंच जाता था। यही कारण है कि उनकी हर चाल पर निवेशकों की नजर रहती थी।