कोरोना काल होने के बावजूद कोई भी चीज रुकी नहीं है, लाॅकडाउन खत्म होने के बाद अब सब कुछ अपने पुराने ढर्रे पर लौट रहा है. अभी हाल ही में एक तरफ आईपीएल शुरू हो गया है और दूसरी तलफ बिग बॉस 14 को लेकर भी फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच रहा है. दरअसल कोरोना काल में बोरियत की जिंदगी जी रहे ये फैन्स अब दिल खोलकर बिग बॉस का लुत्फ उठाना चाहते हैं. इस सीजन को लेकर पहली बार अभी तक कंटेस्टेंट की लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई है. सिर्फ ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि कौन आएगा और कौन नहीं. लेकिन इसका इंतजार सभी फैन्स लगातार कर रहे हैं.
आपको बता दें इस बीच अब सभी को सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 के घर की कई इनसाइड फोटोज सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस खबरी नाम के फैन पेज ने बिग बॉस घर की नई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज को देख समझ आ रहा है कि घर पहले से भी ज्यादा आलीशान होगा और कलरफुल भी होगा. फोटोज देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है.
दरअसल इस बार बिग बाॅस का घर बाहर से भी शानदार दिखाई दे रहा है. लोगों को भी बदलाव देखने को मिल रहा है. हालाँकि अब की बार भी आंख के आकार में ही शो का लोगो बनाया गया है. फोटो में गार्डन एरिया की भी झलक देखने को मिल रही है. फोटोज में लोगों काफी सुंदर दिख रहा है.
आपको बता दें बिग बॉस का लिविंग एरिया हमेशा धमाल-मस्ती का गढ़ बनता है. बिग बॉस के हर टास्क से लेकर कंटेस्टेंट के झगड़ों तक, इस एरिया में सबकुछ देखने को मिल ही जाता है. इस बार लिविंग एरिया में एक बड़ा सिल्वर रंग का सोफा रखा दिखाई दे रहा है. बैकग्राउंड में खूबसूरत प्रिंटेड दीवार भी दिखाई दे रही है.
दरअसल सोशल मीडिया पर बिग बॉस के बेडरूम की भी कई फोटोज शेयर की गई हैं. ये वो जगह है जहां पर हर सीजन बिस्तर को लेकर घमासान देखने को मिलता है. इस बार भी ऐसा होता दिख जाएगा. इस बार बेडरूम भी आलीशान दिख रहा है.
आपको बता दें कि वायरल फोटो में कई सारे सिंगल बेड दिखाई दे रहे हैं. हमेशा की तरह सभी बिस्तर आमने-सामने रखे हुए हैं. फोटोज में कोई भी खास या स्पेशल बेड दिखाई नहीं दे रहा है जो ज्यादातर किसी कैप्टन को दिया जाता था.
हालाँकि मेकर्स की तरफ से बताया गया है कि कोरोना काल में बिग बॉस के घर में भी कई बदलाव किए गए हैं. जो तस्वीरें अभी सामने आईं हैं, उन्हें देख कर ऐसा कुछ स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है. लेकिन जब से घर की ये फोटोज वायरल हुई हैं, फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. जो भी हो कोरोना के चलते कुछ बदलाव तो अवश्य किए गए होंगे पर देखना है कि वो कौन से बदलाव है.