सिद्धार्थ शुक्ला का विडियो देख भड़के फैन्स, बिग बॉस 14 को बैन करने की उठी मांग
मुंबई: हाल ही में कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 14 शुरू किया गया है. ऐसे में अभी शो को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं बीता है कि इसके विवाद बढ़ते चले जा रहे है. बीते दिन सोशल मीडिया पर एकसाथ हजारों लोगों ने हैशटैग ट्रेंड चला कर बिग बॉस को बैन करने की और बायकाट करने की मांग की. दरअसल, बुधवार यानि 7 अक्टूबर को शो का एक प्रोमो रिलीज़ किया गया था. यह प्रोमो शायद दर्शकों को पसंद नहीं आया है इसलिए अब शो को बंद करने की लगातार आवाज़ उठाई जा रही है. इस प्रोमो में ऐसा क्या था जो रातोंरात फैन्स इसके खिलाफ खड़े हो गए, आईये जानते हैं.
गर्ल्स को दिया था टास्क
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोमो में फीमेल कंटेस्टेंटस को इम्युनिटी बढ़ाने के नाम पर एक टास्क दिया गया था जिसमे उन्हें सीनियर यानि सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी अदाओं से इम्प्रेस करने के लिए कहा गया था. ऐसे में लड़कियों ने अपनी तरफ से ऐसी एस नजाकत और अदाएं दिखाई कि सोशल मीडिया पर लोग शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं. देखा जाए तो ऑडियंस को लड़कियों का सिद्धार्थ शुक्ला संग इश्क फरमाना पसंद नहीं आ रहा है.
रेन बाइक पर हुआ रोमांस
बीते एपिसोड में बिग बॉस हाउस में लड़कियों को इम्युनिटी बढाने का टास्क सौंपा गया था. इसमें कुल तीन राउंड शामिल किए गए थे. इसमें हर फीमेल को खुद को सुरक्षित करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ल को रिझाने के लिए कहा गया था. ऐसे में फर्स्ट राउंड में सिद्धार्थ एक टैटू आर्टिस्ट बने दिखाई दिए थे जहाँ लड़कियां कस्टमर बन कर उनको पटाने की कोशिश करती हैं. इस राउंड में पवित्र पुनिया, रुबीना दिलैक, जैसमीन भसीन, निक्की तंबोली उन्हें किस और हग करके रिझाने के भरपूर प्रयास करती नज़र आई थीं.
वहीँ गुरुवार को दिखाए गए एपिसोड में उस वक़्त हद पार हो गई जब इस टास्क के अन्य राउंड में सिद्धार्थ संग लड़कियां रेन बाइक पर बोल्ड रोमांस करती दिखाई देती हैं. प्रोमो में दिखाया गया कि जैसमीन भसीन, रुबीना दिलैक, पवित्र पुनिया और निक्की बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बारिश में नाचती हुई दीखाई दे रही हैं. यह प्रोमो फैन्स को बिलकुल भी पसंद नही आ रहा है. लोग इसको बैन करने की लगातार अपील कर रहे हैं.
ट्विटर पर #BoycottBB14 हुआ ट्रेंड
बता दें कि फैन्स ने प्रोमो देख कर शो को आपत्तिजनक बताया है और कहा है कि यह शो किसी भी तरह से फैमिली में बैठ कर देखने लायक नहीं है. इसलिए इस शो को बंद कर देना चाहिए. लोगों के अनुसार पिछले सीजन में हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा था जबकि इस बार अश्लीलता को दिखाया जा रहा है. ऐसे में टीवी देखने वाले बच्चों की मानसिकता पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. लोगों ने बीते दिन ट्विटर पर #BoycottBB14 ट्रेंड कर दिया और ऐसे शो को बंद करने की बात कही.