“बिग बॉस 16” के घर की सामने आईं तस्वीरें, सर्कस की थीम पर बनाया गया घर, देखें इनसाइड PHOTOS
टीवी का सबसे मशहूर और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा सो रहा है। वहीं इस शो के हर सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। भले ही बिग बॉस के 15 सीजन बीत गए हैं परंतु इसके बावजूद भी इसकी लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं आई है। आज भी पहले की तरह ही इस शो की लोकप्रियता बनी हुई है। बिग बॉस सीजन 15 के बाद से ही फैंस को इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार था परंतु अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं।
जी हां, 1 अक्टूबर से कलर्स पर बिग बॉस 16 प्रसारण किया जाएगा। इस बार शो में काफी बदलाव किया गया है। ऐसी चर्चा हो रही है कि इस बार बिग बॉस खुद शो में हिस्सा लेंगे। जब से बिग बॉस के सीजन का अनाउंसमेंट हुआ है, तब से ही फैंस शो के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
अंदर से ऐसा दिखेगा बिग बॉस 16 का घर
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं बिग बॉस में हर साल एक नई थीम और एक नया कॉन्सेप्ट देखने को मिलता है। शो में एयरलाइंस से लेकर गांव तक की थीम है। इस बार शो की थीम सर्कस होगी। शो में 16 कंटेस्टेंट होंगे। इस बार घर में चार बेडरूम होंगे।
सर्कस थीम वाला बिग बॉस हाउज देखने में काफी रंगीन और मजेदार लग रहा है। सलमान खान शो के सभी कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा 1 अक्टूबर को करेंगे। बिग बॉस के घर के मेन गेट पर “वेलकम टू द सर्कस” लिखा हुआ है।
घर का लिविंग रूम बहुत बड़ा और आकर्षक है।आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर ओमांग कुमार ने बिग बॉस के घर का डिजाइन किया है। घर का इंटीरियर सर्कस जैसा है।
आमतौर पर बिग बॉस के घर में एक बड़ा बेडरूम होता है और इसमें कई बेड होते हैं लेकिन पहली बार अब चार बेडरूम देखने को मिलेंगे। बिग बॉस के सीजन 15 में डबल और सिंगल बेड को लेकर कंटेंस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाइयां हुई थी। लेकिन इस बार मेकर्स ने चार बेडरूम बनाए हैं।
बिग बॉस 16 की थीम सर्कस पर है इसी के आधार पर घर की सजावट भी की गई है। बिग बॉस 16 के घर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि घर के मुख्य द्वार पर और घर के अंदर की दीवारों पर भी बड़े-बड़े फेस मास्क लटके हुए नजर आ रहे हैं। ओमंग के हाथों डिजाइन हुए इस घर को देखकर फीलिंग आती है जैसे कोई फेस्टिवल चल रहा है। घर को ओमंग कुमार और विनीता कुमार ने डिजाइन किया है। बिग बॉस के घर का लुक अमेजिंग है।
बिग बॉस के घर में 4 बैडरूम इस बार देखने को मिलेंगे, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट रूम, फायर रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम होंगे।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं बल्कि सर्कस की तरह ही बिग बॉस के घर में मौत का कुआं भी इस बार दिखेगा यानी कि इस बार सभी कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर एक खतरनाक टास्क मिलने वाले हैं। घर में सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।