Site icon NamanBharat

बिग बॉस के घर को लेकर आई कईं बड़ी बातें सामने, क्या कंटेस्टेंटस को चुपके से दी जाती थी शराब?

टीवी पर ऐसे कईं शोज़ आते हैं जो अक्सर किसी न किसी कारण के चलते उस शो की टीआरपी बधा देते हैं या फिर उसे सुर्ख़ियों में ला कर खड़ा कर देते हैं. इन्ही में से एक शो है ‘बिग बॉस’. हाल ही में इसका 14वां सीजन समाप्त हुआ है जिसको रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस रियलिटी शो को लेकर अक्सर कुछ न कुछ ऐसी बातें सामने आ ही जाती हैं जोकि इसे सवालों के घेरे में ला देती हैं. भले ही वह प्रतिभागियों की फीस हो या फिर उन्हें मिलने वाली सुविधाएं, चर्चाओं का बाज़ार हमेशा गर्म ही रहता है. वहीँ इस बार एक और बड़े खुलासे ने सबके पैरों तले से ज़मीन खिसका कर रख दी है. आईये जानते हैं आखिर यह पूरा माजरा क्या है.

बिग बॉस के घर में मिलती है शराब

बता दें कि इस बार बिग बॉस के चर्चा में आने का कारण विनर रही रुबीना दिलैक नहीं बल्कि शराब है. जी हाँ, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि घर में गए मेंबर्स को बिग बॉस द्वारा शराब ऑफर की जाती रही है. हालाँकि इस बारे में राहुल वैद्य ने खुल कर पूरी सच्चाई सामने रखी है. राहुल वैद्य का कहना है कि यह सब महज़ अफवाहें हैं. उनके अनुसार घर में कभी किसी को शराब नहीं दी गई थी बल्कि बहुत से घरवाले शराब की मांग करते रहे थे लेकिन इस मांग को कभी पूरा नहीं किया गया था.

इंटरव्यू में रखा सच सामने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बिग्ग बॉस 14 सीजन का अंत हुआ है. इस सीजन की विजेता टीवी की ‘किन्नर बहु’ उर्फ़ रुबीना दिलैक रही हैं. शो के शुरू होने से लेकर अंत तक कईं प्रकार की कहानियां सामने आती रही हैं. वहीँ जब शराब के सेवन के बारे में राहुल वैद्य से पूछा गया तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बोला कि, “घर में तो कभी किसी को शराब नहीं दी गई थी लेकिन कईं बार बिना पिए भी हम सब दिशा से भटकते रहते हैं. ऐसे में अगर हमे शराब मिल जाती तो सोचिए शो की स्तिथि ही क्या होती. बहुत से सदस्यों ने वहां रहने के दौरान शराब की मांग की थी लेकिन बिग बॉस निर्माताओं ने साफ़ साफ़ इनकार कर दिया था.”

पुराने रनर-अप भी हैं चर्चित

ख़ास बात यह भी है कि बिग बॉस का इससे पिछला सीजन काफी शानदार रहा है. शो में जहाँ एक तरफ सिद्धार्थ शुक्ला विनर थे तो वहीँ आसिम रियाज़ ने रनर-अप बन कर नया रिकॉर्ड कायम किया था. इस शो ने आसिम रियाज़ को उनकी अलग पहचान दिलवा दी है. आलम यह है कि अब आसिम बिग बॉस की हिस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन कर उभरे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें प्रतिदिन 4.8% लोग गूगल पर सर्च करते हैं. ऐसे में वह गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटी बन चुके हैं.

Exit mobile version