बिग बॉस फेम गौरव चोपड़ा ने शेयर की अपने बेटे की पहली झलक, कहा- “माँ-पापा को खोने के बाद अब ये…”
टीवी जगत के जाने-माने चेहरे और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे गौरव चोपड़ा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह कईं शोज़ में अभिनय करके लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने माता-पिता को एकसाथ खो दिया था. पेरेंट्स के देहांत से गौरव चोपड़ा बुरी तरह से टूट चुके थे लेकिन, इस महीने आख़िरकार उनके घर लंबे समय बाद खुशियों ने दस्तक दे दी है. हाल ही में गौरव की पत्नी ने पहले बच्चे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म से गौरव और पत्नी हितिशा बेहद खुश हैं. अपनी ख़ुशी को दुगुना करने के लिए बीते दिन एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटे की पहली झलक की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं.
बीता एक महीना रहा दुखद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता गौरव का जीवन काफी दुखद रहा है. ख़ास तौर पर पिछला एक महीना उनके चेहरे की मनाओ ख़ुशी छें ही चुका था. इसी महीने में उन्होंने अपनी माँ और पापा और एकसाथ हमेशा के लिए खो दिया था. ऐसे में अब सितंबर महीना उनके लिए एक उम्मीद बन कर सामने आया है. इसी महीने की 14 तारिख को उनके घर में नन्हे मेहमान की किलकारियां गूझी है. ऐसे में गौरव और पत्नी हितिशा काफी खुश हैं और अपनी इस ख़ुशी को फैन्स के साथ साझा करके दुगुना बना रहे हैं.
बेटे की तस्वीर की शेयर
आज के मॉडर्न समय में हर एक्टर और एक्ट्रेस सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी सक्रिय है. ऐसे में ख़ुशी की बात आते है सबसे पहले हर एक्टर उसे फैन्स संग आवश्य ही शेयर करता है. वहीँ गौरव ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से बेटे की प्यारी सी तस्वीर को साझा किया है. फोटो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर… चांदनी के हसीन रथ पर स्वर… मुझे याद है ‘उतरन’ के सिक्वेंस का ये गीत जब हमने अपने बच्चे का स्वागत किया था, तब मैं यह नहीं जानता था कि पिता बनने की असली फीलिंग क्या होती है. काश! मैं उस समय इस एहसास को समझ पाता.”
फ़रिश्ता बन कर आया बेटा
इसके आगे गौरव ने लिखा, “हमने इस नन्हे फ़रिश्ते का वेलकम किया है जो हमारी सूखी ज़मीन पर अनमोल बारिश की तरह आया है. मुझे लगा इस खूबसूरत पल को आप सब के साथ शेयर करना चाहिए. पेरेंट्स को खोना तोड़ देने वाला एहसास था फिर इस भगवान के तोहफे, मासूम, क्युत्नेस के बंडल को पाना… ये सब एक महीने में ही हुआ है. अब इन सब बातों के कुछ हद तक मायने समझ आ रहे हैं.”