बिग बॉस के घर में टीवी की संस्कारी बहुओं ने बिखेरा है सबसे अधिक जलवा, बड़े-बड़े प्रतिभागियों को दे चुकी हैं मात
कलर्स टीवी का मशहूर शो बिग बॉस सीजन 14 आखिरकार अब समाप्त हो चुका है. बिग बॉस टीवी पर खूब टीआरपी बटोरती है. बता दे कि सीजन 14, 3 अक्टूबर 2020 को शुरु हुआ था और 140 दिन का सफर पूरा कर 21 फरवरी को खत्म हो गया है. अक्सर बिग बॉस के शो में हमने टीवी की बहुओ को अपना दम खम दिखाते देखा है. बिग बॉस के 14 सीज़न के इतिहास में 6 बार बाज़ी टीवी की बहुओं ने मारी है. चलिए आपको दिखाते हैं कब-कब टीवी की बहुएं बनी हैं बिग बॉस.
रुबीना दिलैक
छोटे पर्दे पर उन्हें ‘छोटी बहू’ और ‘किन्नर बहू’ के तौर पर पहचान मिली है. रुबीना ने बिग बॉस के घर में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री की थी. उनके बेबाक अंदाज़ की वजह से अच्छे दोस्त भी उनके दुश्मन बन गए. हांलाकि रुबीना ने अपने गेम पर पूरा ध्यान दिया और दिशाहीन नहीं हुई. यही वजह रहीं कि अंत में वो विनर की ट्रॉफी लेकर घर से बाहर निकलीं.
दीपिका कक्कड़
बिग बॉस सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ बनी थी. दीपिका को सिमर के तौर पर पहचाना जाता है. सीरियल ‘ससुराल सिमर का’से वे घर-घर फेवरेट थी. यह सीरियल लंबे समय से टीवी में बना हुआ था. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद दीपिका ने टीवी सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में काम किया था. इन दिनों दीपिका सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है.
शिल्पा शिंदे
भाभी जी घर पर हैं कि पुरानी ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्पा शिंदे के सिर सजा था बिग बॉस सीजन 11 का ताज. शो में शिल्पा का सीधा और टफ मुकाबला अक्षरा बहू यानि के हिना खान के साथ था. लेकिन हिना की पॉपुलैरिटी पर भारी पड़ी थी शिल्पा शिंदे की ‘किचन पॉलिटिक्स’ वाली स्ट्रेटर्जी.
उर्वशी ढोलकिया
टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस सीजन 6 जीतने में कामयाब रही थीं. उर्वशी की पहचान टीवी की मसालेदार विलेन के तौर पर हुई थी. फिर भी घर के अंदर और टीवी में रहते हुए उर्वशी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.
जूही परमार
टीवी की कुमकुम यानि के जूही परमार ने बिग बॉस सीज़न 5 में अपने बदौलत गेम जीत लिया था. शो के पूरे सीज़न में जूही सबसे दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर जानी गई थीं. टास्क हो या फिर जीत हासिल करने की स्ट्रैटेजी, जूही अपने गेम में बिल्कुल क्लियर थीं और इसी मंत्र से वो दर्शकों कि फेवरेट बन गई थी.