BB OTT की Ex कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने पहना अटपटे कपड़े , सोशल मीडिय पर लोग ने लगा दी क्लास
बिग बॉस ओटीटी में नजर आई उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने जो कपड़े पहने थे, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं अब सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। उर्फी को ऐसे कपड़े न पहने की सलाह लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर दी जा रही है।
सोशल मडिया पर उर्फी जावेद की फोटों तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उर्फी डेनिम में हैं और साथ में ही अपनी ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं ।
उर्फी ने अपने इस लुक के साथ फैंस को बेहद खास मैसेज भी दिया। उर्फी के इस डेनिम अपर पर प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का मैसेज लिखा गया था। इनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि उर्फी का ये लुक कई लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया और उनको काफी ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन्होंने इस आउटफिट में तस्वीरें खिंचवा कर अश्लीलता की हदें पार कर दीं हैं।
View this post on Instagram
कौन हैं उर्फी
उर्फी जावेद यूपी के लखनऊ की रहने वाली हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 को हुआ है। उर्फी ने लखनऊ के ही सिटी मॉन्टेशरी स्कूल से पढ़ाई की है। 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की थी। लखनऊ से ग्रेजुएशन के बाद वो मुंबई ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने आ गईं थी। उर्फी ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी।
साल 2016 में उर्फी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘बेपनाह’ , ‘कसौटी जिंदगी के’ जैसे शोज में ये नजर आ चुकी है। ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ शो में अवनी पंत के किरदार के चलते ये फेमस हुई थी और खूब सुर्खियां बटोरीं थी। उर्फी को बिग बॉस ओटीटी शो ऑफर हुआ था। हालांकि कुछ ही हफ्तों में ये शो से बाहर हो गई थी।
परिवार पर लगाए थे गंभीर आरोप
बिग बॉस OTT से बाहर होने के बाद उर्फी जावेद ने अपने जीवन को लेकर कई सारे खुलासे भी किए थे। उन्होंने अपने परिवार पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका बचपन बेहद खराब रहा है और उनके घरवाले उन्हें एक पोर्नस्टार समझते थे। उर्फी जावेद ने RJ सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि स्कूल टाइम पर उनकी एक तस्वीर एडल्ट वेबसाइट में पोस्ट की गई थी। जिस पर उन्हें परिवार का सपोर्ट नहीं मिला। उन्होंने कहा था कि मैं कॉलेज में तक नहीं थी, मैं ग्यारहवी में थी। ये बहुत मुश्किल था। क्योंकि मेरे पास परिवार का सपोर्ट नहीं था।
इंटरव्यू में इन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने मुझे ही दोषी माना। मेरे रिश्तेदार मुझे पोर्नस्टार कहने लगे। वो मेरा अकाउंट चैक करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था मेरे पास करोड़ों रुपए होंगे। मुझे अपना नाम तक याद नहीं था। लोग मेरे बारे में बहुत घटिया बातें करते थे। किसी लड़की को उससे नहीं गुजरना चाहिए जिससे मैं गुजरी हूं। यहां तक कि मेरे पिता ने भी मुझ पर आरोप लगाए।
मुझे कुछ कहने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ उनका टॉर्चर सहना पड़ता था। मुझसे कहा गया था कि लड़कियों को फैसले लेने का अधिकार नहीं है, सिर्फ आदमी ही फैसला करते हैं। मुझे नहीं पता था कि मेरे पास आवाज है, लेकिन जब मैंने अपना घर छोड़ा तो मुझे सर्वाइव करने में बहुत मुश्किल हुई।