भारत में अधिकतर पेरेंट्स लव मैरिज के खिलाफ होते हैं. साधारण जनता ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी सेलेब्रिटीज भी इस मुश्किल दौर से गुजरती हैं. इन्ही में से बात अगर बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की करें तो दोनों फ़िलहाल शादीशुदा हैं और काफी खुश भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण को बिपाशा के घरवाले पसंद नहीं करते थे? इस बात का खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद किया है. आईये जानते हैं आखिर क्या वजह थी जो बिपाशा बासु के माता-पिता करण से उन्हें दूर रखना चाहते थे…
इस कारण थे पेरेंट्स चिंतित
हाल ही में बिपाशा बासु ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में कईं चीजों पर से पर्दा उठाया है. अभिनेत्री के अनुसार उनके माता-पिता करण सिंह ग्रोवर और उनकी शादी के सख्त खिलाफ थे. असल में वह इस बात से परेशान थे कि जिस व्यक्ति के पस्त रिलेशनशिप अच्छे नहीं रहे हैं, वह उनकी बेटी को भला किस तरह से खुश रख पाएगा. हालाँकि बाद में सब ठीक होने के चलते करण सिंह ग्रोवर को एक्सेप्ट कर लिया गया था.
ऐसे हुई थी फर्स्ट मीटिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की पहली मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. बिपाशा ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “जब मैंने पहली बार करण को देखा तो वह बहुत हैंडसम लग रहे थे. वह सेट पर ड्रेस के बारे में बात कर रहे थे. उन्हें एक पैंट पहनने ,के लिए दी जा रही थी, जिसे वह पहनने से इनकार कर रहे थे. मैं उस समय भूल गई थी कि उन्होंने क्या पैंट पहनी थी, इसलिए मैंने मेज के नीचे देखा, मैंने ऐसे मुर्खता भरे काम अक्सर करती ही रहती थीं.”
बेहद हॉरर रहा प्रपोजल
बिपाशा ने बताया कि करण ने उन्हें एक वेकेशन के दौरान प्रपोज किया था. बिपाशा ने कहा, “वह नए साल की एक शाम थी, मैं अपने फोन में आतिशबाजी रिकॉर्ड कर रही थी, तभी मैंने देखा कि करण सीरियसली कुछ ट्राई कर रहे हैं. मेरे देखते ही उन्होंने मुझे रिंग पहना दी थी. उनके प्रपोजल पर मेरा रिएक्शन काफी हॉरर था. मैंने डरावने एक्सप्रेशन दिए. वह सब आज भी मेरे पास रिकार्डेड है.
इस सवाल से हैं बिपाशा बेहद दुखी
बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु की शादी को पूरे चार साल बीत चुके हैं. ऐसे में हर कोई उनसे एक ही सवाल पूछता रहता है कि “वह कब पेरेंट्स बनेंगे?” पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने बताया कि, “जब भी मैं थोडा वजन गेन करती हूँ तो मुझे प्रेगनेंसी को लेकर सवाल पूछ लिया जाता है जोकि सच में बहुत परेशान करता है.”