रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के घर के बाहर हड़कंप का महुल है.दरअसल मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार मिली है और उसमे एक चिट्ठी भी पुलिस के हाथ लगी हैं. गाड़ी से मिली चिट्ठी ने एक बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में लिखा गया है ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर वापस आएगा और इंतजाम पूरा हो गया है.
बता दे कि पेडर रोड स्थित अंबानी के घर एंटीलिया इमारत की गेट से 500 मीटर दूर संदिग्ध कार खड़ी होने की सूचना मिलने पर पुलिस का बम निरोधी दस्ता डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की. CCTV फुटेज की जांच में सामने आया है कि एंटीलिया के बाहर कार 24 फरवरी की रात करीब एक बजे पार्क की गई थी. इससे पहले ये कार 12:30 बजे रात को हाजी अली जंक्शन पहुंची थी और यहां करीब 10 मिनट तक खड़ी रही.
पुलिस ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है. उन्होंने बताया कि कार के अंदर से एक पत्र भी मिला है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक स्कॉर्पियो वैन में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे.’
बता दें ये घटना गुरुवार रात की हैं. इस कार में से जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मुंबई क्राइम ब्रांच सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही मुंबई पुलिस ने मुम्बई में सुरक्षा बढ़ा दिया है और जगह जगह नाकाबंदी कर हर गाड़ियों की चेकिंग किया जा रहा है. मुंबई पुलिस हर इलाके में स्तिथ होटल, ढाबा, लॉज और मुसाफिर खाना की भी चेकिंग कर रही है. मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर कमांडो तैनात कर दिए गए, पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड फुटेज की जांच की जा रही है.