बॉलीवुड पर BMC का हल्ला-बोल: कंगना के बाद अब आई इनकी बारी, जारी हुआ नोटिस

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में BMC का बोलबाला है. बीते बुधवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानि बीएमसी ने बेबाक एक्ट्रेस कंगना रानौत के मुंबई के पाली विला स्तिथ ऑफिस पर अवैध निर्माण के चलते तोड़फोड़ अंजाम दी. हालाँकि इस बात का विरोध पूरे देश ने जताया है. लेकिन बीएमसी अपना यह बयान दे कर कन्नी कतरा रहा है कि अभिनेत्री कंगना का ऑफिस अवैध तरीके से बनाया गया था ऐसे में यह करवाई उन पर होनी ही थी. वहीँ अब कंगना के बाद बॉलीवुड जगत की कुछ और हस्तियों के घर में उथल-पुथल का माहौल बन चूका है. इस बार बीएमसी का नेक्स्ट टारगेट मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा को माना गया है. बीते दिन मनीष मल्होत्रा को बीएमसी ने एक नोटिस भी भिजवा दिया है.

आखिर मनीष मल्होत्रा पर क्या है आरोप?

अब आप सोच रहे होंगे कि कंगना रानौत के ऑफिस पर रेड पड़ने का कहीं ना कहीं कारण शिवसेना के लीडर संजय राउत हैं. लेकिन मनीष मल्होत्रा इस केस के लपेटे में कैसे आ रहे हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमसी का यह दावा है कि डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने रेजिडेंशियल प्लेस को अवैध तरीके से कमर्शियल प्रॉपर्टी में तब्दील किया है. इस बात का जवाब देने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC)ने उन्हें नोटिस भेजा है और अगले सात दिनों के अंदर-अंदर जवाब भी माँगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीएमसी ने मनीष मल्होत्रा के अवैध बंगले पर आपत्ति ज़ाहिर की है. यह बंगला भी कंगना रानौत के ओफीस की तरह मुंबई के पाली हिल इलाके में स्तिथ है.

अनधिकृत निर्माण पर उठ रहे हैं सवाल

खबरों की माने तो फ़िलहाल बीएमसी ने मनीष मल्होत्रा को एमएमसी की धारा 342 और 345 के तहत नोटिस भेजा है. ऐसे में बीएमसी ने अब उनके पहली मंजिल पर बने मैनेजमेंट ऑफिस के कंस्ट्रक्शन पर करावाए गए अनधिकृत निर्माण पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने मनीष से इस बात का जवाब माँगा है कि आख़िरकार उन्होंने जान-बूझ कर यह अवैध निर्माण क्यों करवाया है और आखिर इस मंजिल को क्यों नहीं गिराया जाना चाहिए? यदि मनीष के जवाब से बीएमसी संतुष्ट नहीं होती है तो उन पर धारा 475 A भी लगाया जा सकता है.

यूजर्स की आई थी शिकायत

जानकारी के लिए बता दें कि कंगना के 48 करोड़ रूपये के ऑफिस की तोड़फोड़ के बाद बहुत से यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाई थी कि बीएमसी ने अन्य हस्तियों के अवैध कंस्ट्रक्शन के खिलाफ आवाज़ क्यों नहीं उठाई है? कुछ लोगों ने तो शाहरुख़ खान के ‘मन्नत’ के खिलाफ भी सवाल उठा दिए थे. ऐसे में अब बीएमसी टीम पूरे एक्शन पर उतर आई है और जानी-मानी हस्तियों को अवैध निर्माण के नोटिस भिजवा रही है.